पालघर में बिजली गिरने की घटनाओं में दो की मौत
पालघर में बिजली गिरने की घटनाओं में दो की मौत
पालघर, छह सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के वाडा और दहानू में रविवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दहानू के तहसीलदार राहुल सारंग ने बताया कि पहले मामले में तावा के नामपदा गांव में बिजली गिरने से नितेश तुंबडा (20) की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पालघर के जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि वाडा में अंबिस्ते खुर्द के सागर शांताराम दिवा (17) की बिजली गिरने से मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
भाषा शोभना वैभव
वैभव

Facebook



