उन्नाव शराब कांड के अभियुक्त ने खोली नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री : चार गिरफ्तार
उन्नाव शराब कांड के अभियुक्त ने खोली नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री : चार गिरफ्तार
शाहजहांपुर 20 सितंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने नामी-गिरामी कंपनियों के रैपर लगाकर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने रविवार को बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शाहजहांपुर में नकली अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा में बनाये जाने के साथ नामी-गिरामी कंपनी के रैपर लगाकर उसे बेचा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने एक टीम को लगाया और काट थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में चल रही शराब फैक्ट्री पकड़ ली।
आनंद के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि जिस ब्रांड की शराब बनानी होती थी वे लोग उसी का फ्लेवर डालकर रंग डाल देते थे। बाद में कंपनी का रैपर लगा कर दुकानों पर उसकी आपूर्ति की जाती थी।
आनंद ने बताया कि आरोपी विकास गुप्ता उन्नाव में 2018 में हुए जहरीली शराब कांड जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी का मुख्य आरोपी है। वहां से जेल जाने के बाद जब वह छूटा तो इसने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहजहांपुर में कारखाना लगा लिया।
पुलिस ने आरोपी विकास गुप्ता ,प्रताप कुमार, प्रमोद कुमार ,चमन कुमार को कारखाने से शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से नामी-गिरामी शराब कंपनियों के भारी मात्रा में रैपर, बार कोड और बोतलों में डाला जाने वाला फ्लेवर तथा पांच ड्रम ज़हरीला रसायन और भाई संख्या में खाली बोतलें और रंग बरामद किए हैं।
पुलिस ने आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया है।
भाषा सं सलीम नेत्रपाल शोभना
शोभना

Facebook



