उप्र: पुलिस ने अपहृत युवक को मुक्त कराया

उप्र: पुलिस ने अपहृत युवक को मुक्त कराया

उप्र: पुलिस ने अपहृत युवक को मुक्त कराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: December 25, 2020 11:58 am IST

बांदा (उप्र) 25 दिसंबर (भाषा) शहर के नोनिया मुहल्ला से अगवा किए गए 19 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने अपहरण के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि बुधवार शाम बांदा शहर के नोनिया मुहल्ले से शोभित पुरवार (19) को अगवा कर लिया गया था। आरोपियों के साथ बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ के बाद उसे मुक्त करा लिया गया। अपहरणकर्ताओं के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शहर के नोनिया मुहल्ले में रहने वाला शोभित मानसिक रूप से अस्वस्थ है। अपहरणकर्ताओं ने उसे मुक्त करने के एवज में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

भाषा सं जफर सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में