भारी विरोध के बाद मध्यप्रदेश में फिर से शुरू हुआ वंदे मातरम् का दौर

भारी विरोध के बाद मध्यप्रदेश में फिर से शुरू हुआ वंदे मातरम् का दौर

  •  
  • Publish Date - February 1, 2019 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में हर महीने की पहली तारीख को होने वाला वंदे मातरम् गायन एक फरवरी यानि आज से नए स्वरूप में फिर से शुरू हो है।पुलिस बैंड की धुन पर शौर्य स्मारक में वंदेमातरम् और राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद एक मार्च शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन मंत्रालय तक निकाला गया। इसमें सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह, खेल मंत्री जीतू पटवारी सहित सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में आयोजित राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान में मुख्यमंत्री कमल नाथ और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए।

ये भी पढ़ें –बाबूलाल गौर के बदले तेवर कहा बीजेपी का ही हूं औ…

इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित हुए। बता दें कि कमल नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद नए साल की पहली तारीख को 13 साल से चली आ रही परंपरा को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद हुए भारी विरोध के बाद मुख्यमंत्री ने वंदेमातरम् गायन को नए स्वरूप में शुरू करने की घोषणा की थी।