ATM कार्ड से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का शातिर गिरफ्तार

ATM कार्ड से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का शातिर गिरफ्तार

ATM कार्ड से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का शातिर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 3, 2017 4:27 am IST

 

रायपुर: ATM में खड़े आदमी को धक्का देकर ATM कार्ड बदल लाखों रूपये की ठगी करने वाले गैंग के शातिर आरोपी को प्रतापगढ यूपी से गिफ्तार कर रायपुर लाई है. पुलिस के अनुसार आरोपी मोह.सुल्तान ग्राम बासुपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ यू.पी.का रहने वाला है और पिछले दिनो अपने गैंग के बाकी साथियो के साथ रायपुर आया था और 12.10.2016 को करीब शाम 06.00 बजे भनपुरी तिराहा एस.बी.आई.एटीएम मशीन में बाजार चौक अछोली उरला निवासी अरविंद प्रजापति को एटीएम मशीन से पैसा निकाल कर बाहर निकल रहा था.

तभी आरोपियो ने प्लानिंग के तहत धक्का देकर  ए.टी.एम. कार्ड गिरने पर बदल दिया और उसके ए.टी.एम.कार्ड से 10 बार मे 2 लाख 33 हाजार 700 रू का नगदी एवं खरीदी के माध्यम से धोखाधडी की थी जिसकी शिकायत थाना खमतराई मे की गई थी. इस अंतर राज्यीय गैंग ने रायपुर और दिल्ली,मुम्बई,बैंगलूरू समेत देश के कई बडे शहरो में करीब 50 से ज्यादा वारदाते की है. अभी इस गैंग के 2 आरोपी मोहम्मद असलम और शिवम फरार है.

 ⁠


लेखक के बारे में