जेल में आरोपी की मौत, चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, परिसर में मचा हड़कंप

जेल में आरोपी की मौत, चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, परिसर में मचा हड़कंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: June 22, 2022 6:13 pm IST

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जेल में एक आरोपी की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे पुलिस अभिरक्षा में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरोपी को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामला कोतवाली थाने क्षेत्र का है। >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें: अब घर खरीदने के लिए नहीं देने होंगे डाउन पेमेंट, सिर्फ गेहूं और लहसुन देकर बन सकते हैं मालिक

मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चोरी के आरोप में SP की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी की मौत किस वजह से हुई इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।फोरेंसिक टीम, SDM और पुलिस जिला अस्पताल में मौजूद है।

 ⁠


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।