मैं मानसिक विक्षिप्त नहीं जो मीडिया को पैसे देकर खबर छापने की बात कहूं – राकेश सिंह
मैं मानसिक विक्षिप्त नहीं जो मीडिया को पैसे देकर खबर छापने की बात कहूं - राकेश सिंह
इटारसी। मानसिक रूप से इतना विक्षिष्त नहीं हूं कि जो मीडिया को पैसे देकर खबर छापने की बात कहूं। मेरी बात को कांग्रेस ने तोड़ मरोड़ कर बताया है उक्त बात आज इटारसी में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जबाब में कही।
देखें –
आज अल्प प्रवास पर इटारसी रेस्ट हाउस में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, विधायक सरताज सिंह, विजयपाल सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि के मानसिक रूप से विशिष्त नहीं हूं, मेरी बात को तोड़मरोड़ कर बताया गया है, पहले कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखे, इस के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन को रोकने पर सरकार प्रयास कर रही है, जिन लोगों ने विधायक जालम सिंह पर हमला किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 2018 में भाजपा की सरकारी बनेगी,क्योकि जनता सरकार के काम से खुश है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



