मोदी ने दी रायपुर से बस्तर तक ‘उड़ान’, आईआईटी भिलाई को मिलेगा नया कैंपस
मोदी ने दी रायपुर से बस्तर तक ‘उड़ान’, आईआईटी भिलाई को मिलेगा नया कैंपस
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जयंती स्टेडियम में बने मंच से भारत नेट परियोजना का भूमिपूजन, IIT भिलाई का शिलान्यास किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में ‘उड़ान’ का भी शुभारम्भ किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 4 चार साल के कार्यकाल में कभी विश्राम नहीं जैसे बीएसपी ने नहीं किया। उन्होंने मोदी को गरीबों और किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि 36 लाख महिला को उज्वला योजना के गैस कनेक्शन दिया है। रमन ने आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी योजना बताते हुए सभी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। भाषण दे कर रमन सिंह अपनी कुर्सी में बैठे तो मोदी ने उनका पीठ थपथपाई। इसे देख लोगों ने जोरदार ताली बजाई।
यह भी पढ़ें : मोदी ने किया बीएसपी के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण
इस मौके पर केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि 2014 में इस्पात उत्पादन के मामले में भारत चौथे नंबर पर था, दो साल पहले अमेरिका को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आए और अब दो महीने पहले ही भारत ने जापान को भी पछाड़ कर इस्पात उत्पादन में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस्पात उत्पादन में 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इससे पहले स्वागत भाषण देते हुए राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि आज ये भिलाई के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है जहां बीएसपी की क्षमता में विस्तार कर हम देश की आर्थिक क्षमता में भी वृद्धि कर रहे हैं। साथ ही आईआईटी के लिए भी भूमिपूजन है। उन्होंने कहा कि श्रमवीरों की धरती पर कर्मवीर का स्वागत है।
यह भी पढ़ें : नेताओं को मोदी की फटकार, बच्चों को दुलार, जानिए माजरा
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण किया। उनके भिलाई पहुंचने पर उनका स्वागत रंगारंग तरीके से हुआ।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



