इंदौर नगर निगम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड, सीएम शिवराज ने घंटा बजाकर कराई लिस्टिंग

इंदौर नगर निगम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड, सीएम शिवराज ने घंटा बजाकर कराई लिस्टिंग

इंदौर नगर निगम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड, सीएम शिवराज ने घंटा बजाकर कराई लिस्टिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 5, 2018 6:19 am IST

इंदौर/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व इंदौर की महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने गुरुवार सुबह 9 बजे मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में घंटा बजाकर इंदौर नगर निगम के बॉन्‍ड को लिस्टिंग कराई। इसके साथ ही इंदौर नगर निगम प्रदेश का पहला और देश का तीसरा नगर निगम है, जिसने ये पहल की है।

बता दें कि इंदौर नगर निगम ने शहरी विकास की गतिविधियों में नागरिकों की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 28 जून को 170 करोड़ रुपए के बॉन्ड जारी किए हैं। नगर निगम ने केंद्र की अमृत योजना के माध्यम से इंदौर शहर में जल वितरण, सीवरेज और शहरी परिवहन सुविधाओं को विकसित करने के लिए बॉन्ड जारी किए हैं। इसमें केंद्र सरकार का 324.05 करोड़ रुपए,  राज्य सरकार का 486.18 करोड़ और नगर निगम का 162.08 करोड़ रुपए अंशदान निर्धारित किया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : सिंदूर और दस किलो के जेवर पहने विधानसभा में दिखा तांत्रिक,बीजेपी की चौथी पारी के लिए तंत्र मंत्र!

इससे पहले अपने मुंबई प्रवास के दौरान सीएम शिवराज ने सीआईआई के कार्यक्रम में भी शिरकत की।  इस दौरान उन्होंने प्रदेश में निवेश के लिए कई देशों के वाणिज्यिक दूतों व उद्योगपतियों से मुलाकात की। उन्होंने आस्ट्रेलिया, कनाडा, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, कोरिया और रूस के वाणिज्यिक दूतों से चर्चा की।

उन्होंने निवेशकों को 23-24 फरवरी 2019 को इंदौर में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण भी दिया। सिंगापुर के वाणिज्यिक दूत अजीत सिंह ने आश्वस्त किया कि हम सिंगापुर से निवेशक लाएंगे। कनाडा के वाणिज्यिक दूत ने जल संचयन के क्षेत्र में रुचि दिखाई। इस अवसर पर महापौर मालिनी गौड़, प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा भी मौजूद थे।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में