वन विभाग की टीम के सामने आया उत्पाती हाथी गणेश, हाथ-पैर फूले, देखिए वीडियो
वन विभाग की टीम के सामने आया उत्पाती हाथी गणेश, हाथ-पैर फूले, देखिए वीडियो
कोरबा। जिले में वन विभाग की टीम उस वक्त खतरे में पड़ गई जब उनके सामने उत्पाती हाथी गणेश आ गया। वन विभाग की इस टीम में उप वनमंडलाधिकारी मनीष कश्यप समेत वन विभाग का अन्य अमला मौजूद था। ऐसे में वन विभाग की टीम ने समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले तो हाथी को रास्ते से किनारे करने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम इस में कामयाब रही।
बताया जा रहा है कि जैसे ही हाथी रास्ते से किनारे पहुंचा वन विभाग की टीम ने एक-एक कर अपनी गाड़ियों को आगे बढ़ाया और एक दल ने उसे रोके रखा और फिर वन विभाग का अमला हाथी के करीब से जा निकला। गंभीर बात यह कि यह वही गणेश हाथी है जिसने अब तक इलाके में 5 लोगों की जान ली है और लगातार उत्पात मचा रहा है।
यह भी पढ़ें : ननकीराम ने शुरु की वरूण देव की पूजा, जानिए कारण
वन विभाग की ट्रैकिंग टीम लगातार इस हाथी को ट्रैक कर रही है। जिस इलाके में इस हाथी की आमद होती है वन विभाग का अमला उस गांव में मुनादी करा कर लोगों को इससे दूर रखने की सलाह भी देता रहा है। दरअसल हाथी की सूचना पर वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप अपने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ भेलवाटार होते हुए सुकदुकला जा रहे थे।
ऐसे में बीच जंगल में ही वन विभाग की गाड़ी के सामने गणेश आ गया। ऐसे में वन विभाग की टीम पीछे भी गाड़ी नहीं ला सकती थी और हाथी को सामने देखकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। हालांकि हालात को भांपकर एलीफेंट ट्रैकिंग टीम ने मोर्चा संभाला और पहले तो हाथी को रास्ते के किनारे जंगल में खदेड़ा और फिर एक एक कर गाड़ियों को आगे निकाला।
यह भी पढ़ें : संविलियन के बाद शिक्षकों को ये जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी, प्रस्ताव का विरोध
हालांकि वन विभाग लगातार मुनादी कराने और हाथी को गांव से दूर रखने की कोशिश जुटा हुआ है मगर हाथी खाने की तलाश में गांव के करीब पहुंच रहा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



