विधानसभा चुनाव की टिकट पाने इस कांग्रेस पार्षद ने सरनेम ही बदल लिया
विधानसभा चुनाव की टिकट पाने इस कांग्रेस पार्षद ने सरनेम ही बदल लिया
रायपुर। चुनाव की टिकट पाने के लिए कुछ भी करेगा। ये किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि हकीकत है। ऐसा हुआ है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में, जहां एक कांग्रेस पार्षद ने टिकट पाने के लिए खुद का सरनेम ही बदल लिया। इतना ही नहीं सरनेम बदलने के बाद इस पार्षद ने अपने ही नेता की विधानसभा सीट पर टिकट मांगने के लिए फार्म भी खरीद लिया है।
रायपुर के ये पार्षद हैं नागभूषण राव। अब तक ये राव कहलाते थे, लेकिन अब वे खुद को यादव बता रहे हैं। नागभूषण राव ने न केवल ग्रामीण विधानसभा सीट पर टिकट पाने के लिए आवेदन फार्म खरीदा है बल्कि अब वे खुद को यादव बता रहे हैं। दरअसल रायपुर ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा की सीट है। बता दें कि बीते दिनों पार्षद नागभूषण राव और सत्यनारायण शर्मा के बीच तल्खियां बढ़ी थीं।
यह भी पढ़ें : पार्टी प्रवक्ता ने पूर्व विधायक से कहा- कांग्रेस को कांग्रेस रहने दो, बाप की जागीर मत समझो
इसके बाद नागभूषण राव ने अपना सरनेम यादव कर लिया। अब नागभूषण राव सत्यनारायण शर्मा के खिलाफ ही पार्टी के भीतर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। नागभूषण राव का कहना है कि, अब तक वे कांग्रेस में पार्षद के तौर पर काम करते रहे, अब वे विधानसभा में टिकट चाहते हैं। सरनेम बदलने को लेकर नागभूषण का कहना है कि, कुछ लोगों ने उन्हें तेलगु प्रचारित कर दिया था, लेकिन वे पहले से ही यादव हैं।
हालांकि इस बारे में रायपुर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि, सबको टिकट मांगने का अधिकार है। वहीं टिकट के लिए नागभूषण राव से नागभूषण यादव बनना भी पार्टी में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



