सब इंजीनियर पर लोकायुक्त का शिकंजा, 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार | Watch Video:

सब इंजीनियर पर लोकायुक्त का शिकंजा, 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

सब इंजीनियर पर लोकायुक्त का शिकंजा, 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 14, 2018/10:45 am IST

अशोकनगर। लोकायुक्त की टीम ने चंदेरी में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर अरविंद रघुवंशी को पचास हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार की है। आरोपी ने नानोन ग्राम पंचायत में सीसी खड़ंजा कार्य के वेल्युशन के बदले एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। नानोन पंचायत के उपसरपंच भूपेंद्र सिंह ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की थी। 

पढ़ें- तीजन बाई 22 सितंबर को जाएंगी जापान, जापान की सरकार करेगी सम्मान

शिकायत पर लोकयुक्त की टीम ने जाल बिछाया और सब इंजीनियर अरविंद रघुवंशी को उसके घर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकयुक्त की इस कार्रवाई में सब इंजीनियर रघुवंशी द्वारा की गई अन्य अनियमितताओं का भी खुलासा हुआ है। लोकयुक्त को सब इंजीनियर के घर पर ही ग्राम पंचायत की एमबी बुक मिली है, जो कि ग्राम पंचायत में होनी चाहिए थी।

पढ़ें- चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा का इस्तीफा, सोशल मीडिया के जरिए सौंपा त्याग पत्र

इसके अलावा शिकायतकर्ता भूपेंद्र बुंदेला ने लोकयुक्त के सब इंजीनियर रघुवंशी द्वारा रिश्वत मांगने का आडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिया है। जिसमें रघुवंशी 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे, जो कि बाद में 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गए।

 

वेब डेस्क, IBC24