नटखट, भोली-भाली और मासूमियत से भरी मतदान की अपील.. सुनकर आप भी हो जाएंगे माही के कायल

नटखट, भोली-भाली और मासूमियत से भरी मतदान की अपील.. सुनकर आप भी हो जाएंगे माही के कायल

नटखट, भोली-भाली और मासूमियत से भरी मतदान की अपील.. सुनकर आप भी हो जाएंगे माही के कायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: October 4, 2018 8:33 am IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सामूहिक शपथ का कार्यक्रम रखा गया। इस शपथग्रहण समारोह में अनोखे अंदाज में में छोटी सी बच्ची ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। ये छोटी सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि बाल कलाकार माही सोनी है। 

देखें वीडियो-

 ⁠

पढ़ें- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सात रोहिंग्याओं को भेजा जा रहा म्यांमार

माही की मासूमियत, नटखट और  भोली-भाली अदाओं के साथ मतदान के लिए की गई अपील लोगों को खूब भा रही है। राज्य में अलग अलग जगह मतदाताओं को प्रेरित करने एवं हर हाल में मतदान करने के लिए शपथ दिलाने के लिए मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने बाल कलाकर माही सोनी का अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाई है।

पढ़ें- नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, फोर्स ने जब्त किया 110 स्पाइक के साथ 14 स्पाइक बोर्ड  

माही ने अपनी अदाकारी के माध्यम से पहले तो लोगों को हर हाल में मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उसके बाद उन्हें मतदान करने की शपथ भी दिलवाई छतरपुर पुलिस लाइन, महाराजा महाविद्यालय, गर्ल्स कॉलेज सहित कई जगह यह कार्यक्रम रखा गया इसके अलावा जिले में हर कस्बे और ग्रामीण स्तर पर भी यह कार्यक्रम रखा गया। 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में