मौसम विभाग का अलर्ट, राज्य के कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी, फिर लुढ़केगा पारा

मौसम विभाग का अलर्ट, राज्य के कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी, फिर लुढ़केगा पारा

  •  
  • Publish Date - February 7, 2019 / 12:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ठंड से राहत मिली है। लेकिन ये राहत बस कुछ ही दिन की है। मौसम विभाग ने राज्य में मौसम का मिजाज फिर बदलने का संकेत दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में ओलावृष्टि के चेतावनी जारी की है।

पढ़ें- स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट फिर बना नंबर वन, लगातार चौथे साल कस्टमर सैटिस्फेक्शन में मिला पहला स्थान

मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो आगामी 48 घंटों में सरगुजा संभाग में कुछ इलाकों में अति ओला वृष्टी हो सकती है। इसका असर छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ेगा। सरगुजा में ओला वृष्टी से जहां ठंड काफी बढ़ जाएगी। वहीं दूसरे हिस्सों में बदली छाई रहेगी और तापमान में कमी आएगी जिसके कारण ठंड बढ़ेगीष फिलहाल आगामी 48 घंटों के लिए ये चेतावनी जारी की गई है ।