दहेज़ की मांग को लेकर पत्‍नी की हत्‍या, मामला दर्ज

दहेज़ की मांग को लेकर पत्‍नी की हत्‍या, मामला दर्ज

दहेज़ की मांग को लेकर पत्‍नी की हत्‍या, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: February 15, 2021 11:27 am IST

एटा (उत्तर प्रदेश), 15 फरवरी ( भाषा) जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के शास्‍त्रीनगर मोहल्‍ले में दहेज़ की मांग को लेकर रविवार को पति ने कथित रूप से फांसी पर लटकाकर पत्‍नी की हत्‍या कर दी और घर में फंदे पर लटका शव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मृतका की मां मंजू देवी ने सोमवार को बताया, ”उसकी बेटी जया (19) की शादी दो वर्ष पूर्व एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के शास्‍त्रीनगर मोहल्‍ला निवासी राजेश के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही राजेश उसे मोटरसाइकिल, दो लाख नकद और सोने की चेन लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा।”

उन्होंने बताया, ”दिल्‍ली से आकर हम लोगों ने कई बार समझाया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और कल फोन पर राजेश ने सूचना दी कि जया ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।” उन्‍होंने बताया, ”ह‍म जब जया के ससुराल पहुंचे तो उसका पति अपने परिवार के साथ फरार हो गया था।”

 ⁠

जया के पिता अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कि वह नाथूपुरा बुराड़ी पुरानी दिल्ली के निवासी हैं उसने अपनी पुत्री की शादी राजेश से 19 फरवरी 2018 में की थी।

प्रभारी निरीक्षक जैथरा ने बताया कि मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी पर लटकी जया के शव को कब्ज़े में लेकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

उन्‍होंने बताया कि राजेश एक निजी वाहन का चालक है। पुलिस हत्‍या में नामजद अभियुक्‍तों की तलाश कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में