मथुरा में गोशाला की जमीन खाली न करने पर महिला को मिली जान से मारने की धमकी

मथुरा में गोशाला की जमीन खाली न करने पर महिला को मिली जान से मारने की धमकी

मथुरा में गोशाला की जमीन खाली न करने पर महिला को मिली जान से मारने की धमकी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 21, 2021 7:18 pm IST

मथुरा, 21 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राधाकुण्ड कस्बे में पिछले तीन दशक से बीमार, लाचार एवं चोटिल गोवंश की सेवा कर रही जर्मनी की नागरिक सुदेवी दासी उर्फ फ्रेडरिक इरिना बूरनिंग ने गोशाला की जमीन खाली कराने को लेकर जमीन मालिक के पुत्रों पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

गायों के प्रति उनकी सेवा एवं समर्पण को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सुदेवी दासी को दो वर्ष पूर्व ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया था।

इस मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र सौंपा है जिसमें कहा गया है कि उसने राधाकुण्ड में उक्त जगह हरिओम से गोवंश की सेवा के लिए किराए पर ली थी, हरिओम की मृत्यु के पश्चात उसके दोनों पुत्र जमीन पर अपना-अपना दावा जताते हुए जमीन खाली करने को कह रहे हैं और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

 ⁠

इस मामले में सुदेवी दासी के साथ कुछ अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) कमल किशोर से मुलाकात कर उनसे शिकायत की। जिस पर उन्होंने थाना गोवर्धन को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दूसरी ओर जमीन मालिक हरिओम के पुत्र गिरधारी का कहना है,‘‘ हमारे पिता ने जमीन गोशाला के लिए किराए पर नहीं दी थी। वह एक सामाजिक व्यक्ति थे और गोसेवा किया करते थे। उनके साथ ही सुदेवी दासी भी गोसेवा करने लगी थीं। लेकिन अब हमें परिवार के पालन के लिए उक्त जमीन की आवश्यकता है।’’ उन्होंने जान से मारने की धमकी देने संबंधी आरोप को गलत बताया है।

भाषा सं शोभना

शोभना


लेखक के बारे में