GRP Help App से सुरक्षित रहेंगी महिलाएं, एक बटन दबाते ही मिलेगी मदद

GRP Help App से सुरक्षित रहेंगी महिलाएं, एक बटन दबाते ही मिलेगी मदद

  •  
  • Publish Date - November 19, 2017 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रेलवे ट्रैक के पास हुई गैंगरेप की घटना के बाद आखिरकार रेलवे पुलिस भी नींद से जाग गयी है। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी ने एक मोबाइल एप लांच किया है। GRP Help के नाम से शुरू हुआ ये मोबाइल एप ट्रेन में सफर के दौरान एक बटन दबाने से मदद दिलाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने अपनी ही सरकार पर फेंका ‘लेटर बम’

इस एप में छेड़छाड़, असामाजिक तत्वों का डेरा, शराब और लूटपाट जैसी शिकायतों पर SOS नाम की बटन दबाने से मेसेज एक साथ तीन जगह पहुच जाएगा। और मैसेज मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मदद के लिए अगले स्टेशन पर मौजूद होगी। जीपीएफ से लोकेशन ट्रेस की जायेगी और शिकायत मिलने के बाद देरी से पहुंचने पर उसे भी कंट्रोल रूम से ट्रेस कर लिया जाएगा।

 

वेब डेस्क, IBC24