पत्नी की हत्या करने के बाद मजदूर ने की आत्महत्या

पत्नी की हत्या करने के बाद मजदूर ने की आत्महत्या

पत्नी की हत्या करने के बाद मजदूर ने की आत्महत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: January 11, 2021 6:32 am IST

अमेठी (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले के खौपुर बुजुर्ग गांव में एक मजदूर ने अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के बाद खुद भी ट्रेन से कटकर जान दे दी।

संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद सिंह ने बताया कि श्याम ईंट भट्टे पर काम करने वाला मजदूर मिथिलेश (32) छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि वह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गांव में ईंट भट्ठे में काम करता था।

 ⁠

सिंह ने बताया कि उसने रविवार रात अपनी पत्नी ललिता देवी (28) से किसी बात पर विवाद होने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मिथिलेश का ट्रेन से कटा शव सोमवार सुबह सहजीपुर के निकट रेलवे पटरी पर मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में