योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: December 12, 2020 8:09 pm IST

गाजियाबाद, 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। भवन के निर्माण में 132 करोड़ रुपए की लागत आई है। बयान के अनुसार भवन जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित है और इसमें 280 तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।

आदित्यनाथ ने कहा, “परियोजना का शिलान्यास 2017 में किया गया था और मुझे गर्व है कि यह तैयार हो गया। इससे (काम में तेजी) कुछ लोगों को ईर्ष्या हो रही है। बहुत से काम पूरे होने में कई साल और सदियां लगती थी, अब वह तेजी से पूरे हो रहे हैं।”

 ⁠

उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा, “लेकिन जिन्हें भारत की उन्नति, खुशहाली और गांव, युवा, लोगों का विकास पसंद नहीं उनकी नींद उड़ गई है। अब वह देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को राज्य सरकार का सहयोग पचास हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।”

भाषा यश आशीष

आशीष


लेखक के बारे में