लखनऊ, 11 मार्च (भाषा) समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में जो कार्य कराए गए, उसका श्रेय उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो।
यादव ने योगी पर तंज करते हुए एक ट्वीट में कहा, ”शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो ।”
उन्होंने इस ट्वीट के साथ योगी का एक फोटो भी टैग किया जिसमें लिखा गया कि समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बना लाहचुरा बांध के समक्ष मुख्यमंत्री सेल्फी ले रहे हैं ।
बुधवार को योगी ने बुंदेलखंड का दौरा किया था और बांध के सामने खड़े होकर सेल्फी खींची थी । इसके बारे में अखिलेश का कहना है कि यह उनके शासनकाल में बना था ।
भाषा जफर शोभना शाहिद
शाहिद
शाहिद
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)