बच्चे के साथ कुकर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
बच्चे के साथ कुकर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
फतेहपुर (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली थाने की पुलिस ने एक छह साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने के आरोप में एक युवक को रविवार को गिरफ्तार किया है।
ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कामरान (22) अपने पड़ोसी छह वर्ष के बच्चे को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया ।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पीड़ित बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना

Facebook



