रायपुर में होगा यूट्यूब कार्निवल,टेक्निकल गुरूजी करेंगे सम्बोधित

रायपुर में होगा यूट्यूब कार्निवल,टेक्निकल गुरूजी करेंगे सम्बोधित

रायपुर में होगा यूट्यूब कार्निवल,टेक्निकल गुरूजी करेंगे सम्बोधित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: November 10, 2017 8:22 am IST

छत्तीसगढ़ में पहली बार यूट्यूबस  कम्युनिटी द्वारा युवाओ को ध्यान में रख कर मोटिवेशन के लिए खास वक्ताओं द्वारा यूट्यूब कार्निवल का आयोजन आज रायपुर स्थित इनडोर स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसमे टेक्निकल गुरूजी चैनल से गौरव चौधरी ,महात्मा जी चैनल से अमरेश भारती ,स्टडी आई क्यू चैनल से गौरव गर्ग व् अंकजारी चैनल से एक्स आईएएस रोमन सैनी को आमंत्रित किया गया है ये सभी गुरु युवाओ को मोटिवेशन के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और डिजिटल कैम्पेन से किस तरह जीवकोपार्जन करे जैसे विभिन्न विषयो पे सम्बोधित करेंगे। इस कार्निवाल में शामिल होने के लिए सीजी यूट्यूब डॉट कॉम पर रजिस्टर्ड होना जरुरी है। 

 

 ⁠

लेखक के बारे में