(Aakash Exploration Services Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Aakash Exploration Services Share: तेल और गैस क्षेत्र में सक्रिय कंपनी आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज लिमिटेड ने निवेशकों को हैरान करते हुए शानदार रफ्तार पकड़ी है। कंपनी को सरकारी महारत्न कंपनी ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) से एक नया ऑर्डर मिलने के बाद इसके स्टॉक्स में भारी तेजी देखने को मिली है। गुरुवार, 19 जून को कंपनी का स्टॉक 20% का अपर सर्किट लगाया है, जबकि इससे एक दिन पहले भी शेयर ने 10% से अधिक की छलांग लगाई थी।
बाजार में बैंकिंग, आईटी, मेटल और एनर्जी सेक्टर में मंदी और गिरावट का दौर जारी है, लेकिन आकाश एक्सप्लोरेशन के शेयरों ने एक अलग ही कहानी देखने को मिली है। बाजार की गिरावट के बीच इस स्टॉक ने दो दिनों में 33% का रिटर्न दिया। गुरुवार को शेयर 10.99 रुपये पर खुला और तेजी से चढ़कर 11.64 रुपये के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी दिन में स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 60 लाख से अधिक रहा।
दरअसल कंपनी को ONGC से जो ऑर्डर मिला है, उसकी कुल वैल्यू 19.36 करोड़ रुपये है। इसे 3 वर्षों में पूरा किया जाना है। इससे पहले भी कंपनी को ऑयल इंडिया लिमिटेड से 29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। लगातार सरकारी कंपनियों से मिलते प्रोजेक्ट्स ने कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं को और ज्यादा मजबूत किया है।
आकाश एक्सप्लोरेशन का ट्रैक रिकॉर्ड निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद रहा है। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने करीब 130% का रिटर्न दिया है। यानी, जिन निवेशकों ने इस पर भरोसा जताया, उन्हें लंबी अवधि में तगड़ा मुनाफा मिला।
आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो ऑयल एंड गैस सेक्टर में ड्रिलिंग, प्रोडक्शन और संबंधित सेवाएं मुहैया कराती है। यह कंपनी न केवल सरकारी कंपनियों बल्कि प्राइवेट सेक्टर की फर्म्स के साथ भी काम करती है। ONGC और ऑयल इंडिया जैसी महारत्न कंपनियों से हुए कॉन्ट्रैक्ट इसके बिजनेस नेटवर्क की मजबूती प्रदान किया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।