Paras Defence Share: इस डिफेंस स्टॉक में होने वाली है धनवर्षा! टारगेट प्राइस देख चौंक जाएंगे, क्या आपका है निवेश?

Paras Defence Share: इस डिफेंस स्टॉक में होने वाली है धनवर्षा! टारगेट प्राइस देख चौंक जाएंगे, क्या आपका है निवेश?

Paras Defence Share: इस डिफेंस स्टॉक में होने वाली है धनवर्षा! टारगेट प्राइस देख चौंक जाएंगे, क्या आपका है निवेश?

(Paras Defence Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 19, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: June 19, 2025 4:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 1,632 रुपये पर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ
  • कंपनी की ऑर्डर बुक 900 करोड़ रुपये से ज्यादा
  • निर्मल बंग ने 1,877 रुपये का टारगेट प्राइस दिया

Paras Defence Share: गुरुवार, 19 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत नकारात्मक माहौल में हुई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स 82.79 अंक या 0.10% फिसलकर 81,361.87 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 18.80 अंक यानी 0.08% लुढ़ककर 24,993.25 पर पहुंचा। शुरुआती कारोबारी सत्र में निवेशकों का रुख सतर्क देखने को मिला।

पारस डिफेंस के शेयर में हल्की गिरावट

गुरुवार को डिफेंस सेक्टर की चर्चित कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह शेयर दिन की शुरुआत में 1,636 रुपये पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 1,731.50 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा। हालांकि, दिन के अंत में यह मामूली 0.025% की गिरावट के साथ 1,632 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान शेयर का न्यूनतम स्तर 1,606.30 रुपये रहा। कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,945 रुपये और न्यूनतम स्तर 809.40 रुपये है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप घटकर 6,580 करोड़ रुपये हो गया है।

 ⁠

मजबूत ऑर्डर बुक, लेकिन चुनौतियां भी

पारस डिफेंस की ऑर्डर बुक इस समय 900 करोड़ रुपये से अधिक की है, जो कंपनी के सालाना राजस्व के लगभग बराबर है। हालांकि, मैनेजमेंट इस ऑर्डर बुक को 1,500–2,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने को लेकर आशावान है। यह विस्तार एक संभावित 2,000-2,500 करोड़ रुपये के डील फनल पर निर्भर करता है, जो फिलहाल शुरुआती चरण में है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन डील्स को वास्तविक ऑर्डर में बदलने में कई तिमाही या साल भी लग सकते हैं।

ब्रोकिंग फर्म्स की राय

निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने पारस डिफेंस के स्टॉक को ‘BUY’ की रेटिंग दी है। उनका कहना है कि कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हुए हालिया परिवर्तन से इसकी ग्रोथ पोटेंशियल मजबूत हुई है। उन्होंने FY27E EPS के 62 गुना वैल्यूएशन के आधार पर इसका टारगेट प्राइस 1,877 रुपये तय किया है। वहीं, अन्य बाजार विशेषज्ञों ने इससे भी अधिक तेजी का अनुमान जताते हुए इसका टारगेट 2,554 रुपये बताया है, जिससे करीब 36.10% का संभावित रिटर्न मिल सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।