Afcons Infra Share: अंबानी ने किया बड़ा सौदा! इस कंपनी को मिला 700 करोड़ का ऑर्डर… सोमवार को मचेगा तहलका?

Afcons Infra Share: अंबानी ने किया बड़ा सौदा! इस कंपनी को मिला 700 करोड़ का ऑर्डर... सोमवार को मचेगा तहलका?

Afcons Infra Share: अंबानी ने किया बड़ा सौदा! इस कंपनी को मिला 700 करोड़ का ऑर्डर… सोमवार को मचेगा तहलका?

(Afcons Infra Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 8, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: June 8, 2025 10:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • एफकॉन्स को रिलायंस से 700 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला।
  • दाहेज विनाइल प्रोजेक्ट पर सिविल और मैकेनिकल काम होंगे।
  • 2.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा।

Afcons Infra Share: शुक्रवार को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। यह शेयर करीब 2.61% की बढ़त के साथ 435 रुपये पर बंद हुआ। अब सोमवार को फिर से इस शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि कंपनी को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज से 700 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट गुजरात के दाहेज में विनाइल प्लांट से जुड़ा है, जिसे जून 2026 तक पूरा करने का प्लान है।

रिलायंस से मिला 700 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है। यह ऑर्डर सिविल, मैकेनिकल, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग कार्यों से जुड़ा है। यह प्रोजेक्ट एफकॉन्स के लिए बड़ा मौका है और इससे आने वाले समय में रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है। इस खबर से सोमवार को शेयर में सकारात्मक मूवमेंट देखने को मिल सकता है।

 ⁠

मार्च तिमाही में मुनाफे में गिरावट

हालांकि कंपनी के तिमाही नतीजे थोड़े कमजोर रहे। मार्च 2025 की तिमाही में एफकॉन्स का नेट प्रॉफिट 23% घटकर 110.92 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 144.90 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू भी घटकर 3,223 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 3,636 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड और मजबूत ऑर्डर बुक

कंपनी ने इस तिमाही में 2.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। साथ ही, कंपनी की ऑर्डर बुक 36,869 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसमें 10,662 करोड़ रुपये की एल1 (L1) प्रोजेक्ट्स अभी शामिल नहीं हैं। प्रबंधन का कहना है कि कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति में सुधार हो रहा है और आने वाले समय में और मजबूती देखने को मिल सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।