Bonus Share: जिसने 5 रुपये में खरीदा, आज 1100 रुपये से ज्यादा के मालिक! अब बोनस शेयर से मिलेगा डबल फायदा…

Bonus Share: जिसने 5 रुपये में खरीदा, आज 1100 रुपये से ज्यादा के मालिक! अब बोनस शेयर से मिलेगा डबल फायदा...

Bonus Share: जिसने 5 रुपये में खरीदा, आज 1100 रुपये से ज्यादा के मालिक! अब बोनस शेयर से मिलेगा डबल फायदा…

(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 7, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: July 7, 2025 11:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • कंपनी दे रही है 1:1 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई तय।
  • शेयर ने अब तक 19,180% का रिटर्न दिया है।
  • तिमाही मुनाफा 575% उछलकर ₹4.15 करोड़ हुआ।

Bonus Share: रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी मेघना इन्फ्राकॉन ने अपने शेयरधारकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 1:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि यदि आपके पास कंपनी का एक शेयर है, तो आपको एक और शेयर मुफ्त में मिलेगा। यह बोनस शेयर का फायदा उन निवेशकों को मिलेगा जिनके पास 8 जुलाई 2025 तक इस कंपनी के शेयर रहेंगे। वहीं, T+1 सेटलमेंट सिस्टम के चलते, निवेशकों को 7 जुलाई तक ही शेयर खरीद सकेंगे।

शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न

मेघना इन्फ्राकॉन का स्टॉक बीते एक साल में 149% की तेजी दिखाई है, जबकि लॉन्ग टर्म में यह शेयर 19,180% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। 30 जून से 4 जुलाई के बीच शेयर 1,119 रुपये से 1,135 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा था। वहीं, 18 जून को बोनस की घोषणा के बाद इसमें 4.74% की उछाल देखी गई और 4 जुलाई को यह शेयर 1,120 रुपये पर बंद हुआ था।

तिमाही प्रदर्शन भी बेहतर रहा

दरअसल, साल 2007 में कंपनी की शुरुआत ‘नायसा सिक्योरिटीज’ के नाम से हुई थी और अब यह तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट कंपनियों में से एक हो गई है। 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 12.37 करोड़ रुपये की आय यानी 24% की बढ़त और 4.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 1,194.59 करोड़ रुपये हो चुका है।

 ⁠

बोनस शेयर से लिक्विडिटी बढ़ेगी

इस समय मुंबई में मेघना इन्फ्राकॉन कई रिहायशी प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है। हाल ही में कंपनी ने दादर/प्रभादेवी इलाके में 31,000 स्क्वायर फीट के प्रोजेक्ट को रीडेवलप करने का करार किया है, जिससे करीब 80 करोड़ रुपये की आय हो सकती है। वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि बोनस शेयर से लिक्विडिटी बढ़ सकती है, लेकिन निवेशकों को कंपनी के प्रदर्शन को देखकर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।