canara bank share: सेबी की मंजूरी से केनरा बैंक को मिला बूस्ट, क्या शेयरों में दिखेगा जोरदार मूवमेंट

canara bank share: सेबी की मंजूरी से केनरा बैंक को मिला बूस्ट, क्या शेयरों में दिखेगा जोरदार मूवमेंट

canara bank share: सेबी की मंजूरी से केनरा बैंक को मिला बूस्ट, क्या शेयरों में दिखेगा जोरदार मूवमेंट

(canara bank share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: September 16, 2025 / 01:18 pm IST
Published Date: September 16, 2025 1:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केनरा बैंक की सहायक कंपनी को SEBI से IPO के लिए मंजूरी मिली।
  • कुल 23.75 करोड़ शेयर OFS के तहत बेचे जाएंगे।
  • केनरा बैंक 13.77 करोड़ शेयर बेचेगा।

canara bank share: केनरा बैंक की सहायक कंपनी, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस को आईपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। इसस प्रस्तावित बिक्री में 23.75 करोड़ शेयर शामिल हैं, जिन्हें केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस और पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बेचा जाएगा।

canara bank share: आज मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को केनरा बैंक के शेयर काफी चर्चा में है। इसकी बड़ी वजह बैंक ने अपनी सहायक कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के आईपीओ को लेकर एक बड़ा अपडेट देने को माना जा रहा है। कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमिय बोर्ड (SEBI) से अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) दाखिल करने के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर मिल चुक है, जिससे आईपीओ प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

23.75 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी

इस प्रस्तावित आईपीओ के तहत कुल 23.75 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। ये सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में होंगे। जिसमें केनरा बैंक की 13.77 करोड़ शेयर बेचने की योजना है, HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) 47.50 लाख शेयर बेचेगी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 9.5 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश करेगी।

 ⁠

एक प्रमुख बैंक, प्रमोटेड बीमा कंपनी

2007 में स्थापित, केनरा एचएसबीसी लाइफ एक प्रमुख बैंक-प्रधान जीवन बीमा कंपनी है, जिसे केनरा बैंक और एचएसबीसी ने प्रमोट किया है, जबकि पंजाब नेशनल बैंक एक निवेशक शेयरधारक है। क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, FY24 तक AUM के मामले में यह सार्वजनिक जीवन बीमा कंपनियों में तीसरे स्थान पर रही है। कवर किए गए जीवन की संख्या के हिसाब से यह दूसरे स्थान पर थी।

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने हाल के वर्षों में जबरदस्त लाभप्रदता दिखाई है। इसका कर-पश्चात लाभ (PAT) 232.61% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ा। वित्त वर्ष 22 में 10.24 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 113.32 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीनों के लिए पीएटी 84.89 करोड़ रुपये रहा। ड्राफ्ट पेपर्स में उल्लेख किया गया है कि इसके वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (APE) ने भी लगातार वृद्धि दिखाई है।

कौन कर रहा है IPO का प्रबंधन?

इस इश्यू का प्रबंधन SBI कैपिटल मार्केट्स, BNP Paribas, HSBC Securities, JM Financial और Motilal Oswal जैसी प्रमुख इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स द्वारा किया जाएगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।