Dividend Stock: कंपनी दे रही हर शेयर पर 10 गुना ज्यादा डिविडेंड, लाभ पाने के लिए करें सिर्फ ये एक काम…
Dividend Stock: कंपनी दे रही हर शेयर पर 10 गुना ज्यादा डिविडेंड, लाभ पाने के लिए करें सिर्फ ये एक काम...
(Dividend Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
- 105 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
- रिकॉर्ड डेट: 16 जून 2025
- तिमाही मुनाफा 5.5% घटकर 140 करोड़ रुपये
Dividend Stock: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए Honeywell Automation India ने अपने शेयरधारकों के लिए 105 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस डिविडेंड का फायदा पाने के लिए निवेशकों को 16 जून 2025 तक कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। इस तारीख तक जिनके नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है, यानी डिविडेंड फेस वैल्यू से 10 गुना ज्यादा है।
तिमाही मुनाफे में थोड़ी कमी
कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में राजस्व 17% बढ़कर 1114.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध मुनाफा 5.5% गिरकर 140 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 148.2 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 523.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 501.4 करोड़ रुपये से अच्छा है। रेवेन्यू भी बढ़कर 4189.6 करोड़ रुपये हो गया।

ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की दिग्गज कंपनी
Honeywell Automation India एक बड़ी इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर समाधान देने वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी और अब यह भारत में इस क्षेत्र की काफी भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है। मार्च 2025 की समाप्ति तक प्रमोटर्स के पास 75% हिस्सेदारी थी।
शेयर प्रदर्शन और मार्केट वैल्यू
13 जून 2025 को शेयर बीएसई पर 38,125 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 33,710 करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीनों में इसके शेयर में 13% की तेजी आई है, लेकिन सालभर में यह 30% गिर गया है। इसके बाद भी कंपनी के मजबूत डिविडेंड और फाइनेंशियल्स से निवेशकों की काफी दिलचस्पी बनी हुई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



