V-Mart Bonus Share: तीन गुना बोनस का बड़ा तोहफा! कंपनी पहली बार दे रही फ्री शेयर, जानिए कब तक खरीदें!

V-Mart Bonus Share: तीन गुना बोनस का बड़ा तोहफा! कंपनी पहली बार दे रही फ्री शेयर, जानिए कब तक खरीदें!

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 10:11 AM IST
,
Published Date: June 15, 2025 10:11 am IST
V-Mart Bonus Share: तीन गुना बोनस का बड़ा तोहफा! कंपनी पहली बार दे रही फ्री शेयर, जानिए कब तक खरीदें!
HIGHLIGHTS
  • V-Mart ने पहली बार बोनस शेयर देने का ऐलान किया।
  • 3:1 रेशियो - 1 शेयर पर मिलेंगे 3 फ्री शेयर।
  • रिकॉर्ड डेट: 23 जून 2025, शेयर खरीदने की आखिरी तारीख: 22 जून 2025

V-Mart Bonus Share: बीएसई स्मॉलकैप कैटेगरी की जानी-मानी रिटेल कंपनी वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। पहली बार कंपनी ने बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसके तहत हर शेयरधारक को 3:1 अनुपात में बोनस शेयर मिलेंगे। यानी अगर आपके पास 1 शेयर हैं तो आपको 3 एक्स्ट्रा फ्री शेयर मिलेंगे।

बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट तय

कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 23 जून 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब यह है कि जो भी निवेशक 22 जून 2025 या उससे पहले वी-मार्ट के शेयर खरीदेंगे, वही बोनस शेयर के लिए पात्र होंगे। यह बोनस शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले होंगे, जो मौजूदा शेयर्स के फेस वैल्यू के बराबर होंगे।

पहली बार बोनस शेयर की पेशकश

वी-मार्ट ने मार्च 2025 की तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ इस बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी। इससे पहले कंपनी ने 2022 में डिविडेंड का ऐलान किया था, लेकिन बोनस शेयर पहली बार जारी किए जा रहे हैं। यह फैसला कंपनी के शेयरधारकों को जोड़ने और निवेशकों को रिवॉर्ड देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

शेयर प्राइस और हालिया प्रदर्शन

13 जून 2025 को वी-मार्ट के शेयर बीएसई पर 3,670 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन से 0.22% ज्यादा है। एक महीने में इस शेयर में 5.53% की तेजी आई है, लेकिन साल 2025 में अब तक यह 5.59% गिरा है। हालांकि, पिछले एक साल में 32% का रिटर्न देकर इसने निवेशकों को बढ़िया लाभ दिया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

V-Mart Retail किस अनुपात में बोनस शेयर दे रही है?

कंपनी 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है, यानी 1 शेयर पर 3 फ्री शेयर मिलेंगे।

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 23 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।

बोनस शेयर पाने के लिए शेयर कब तक खरीदना होगा?

निवेशकों को बोनस शेयर पाने के लिए 22 जून 2025 या उससे पहले शेयर खरीदने होंगे।

क्या यह V-Mart का पहला बोनस इश्यू है?

हां, यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू है। इससे पहले कंपनी ने 2022 में डिविडेंड दिया था।