(V-Mart Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
V-Mart Bonus Share: बीएसई स्मॉलकैप कैटेगरी की जानी-मानी रिटेल कंपनी वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। पहली बार कंपनी ने बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसके तहत हर शेयरधारक को 3:1 अनुपात में बोनस शेयर मिलेंगे। यानी अगर आपके पास 1 शेयर हैं तो आपको 3 एक्स्ट्रा फ्री शेयर मिलेंगे।
कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 23 जून 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब यह है कि जो भी निवेशक 22 जून 2025 या उससे पहले वी-मार्ट के शेयर खरीदेंगे, वही बोनस शेयर के लिए पात्र होंगे। यह बोनस शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले होंगे, जो मौजूदा शेयर्स के फेस वैल्यू के बराबर होंगे।
वी-मार्ट ने मार्च 2025 की तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ इस बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी। इससे पहले कंपनी ने 2022 में डिविडेंड का ऐलान किया था, लेकिन बोनस शेयर पहली बार जारी किए जा रहे हैं। यह फैसला कंपनी के शेयरधारकों को जोड़ने और निवेशकों को रिवॉर्ड देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
13 जून 2025 को वी-मार्ट के शेयर बीएसई पर 3,670 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन से 0.22% ज्यादा है। एक महीने में इस शेयर में 5.53% की तेजी आई है, लेकिन साल 2025 में अब तक यह 5.59% गिरा है। हालांकि, पिछले एक साल में 32% का रिटर्न देकर इसने निवेशकों को बढ़िया लाभ दिया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।