Dividend Stocks: सिर्फ 3 साल में पैसा 12 गुना, अब दे रही डिविडेंड, इस हफ्ते है रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: सिर्फ 3 साल में पैसा 12 गुना, अब दे रही डिविडेंड, इस हफ्ते है रिकॉर्ड डेट
(Dividend Stocks, Image Credit: ANI News)
- 3 साल में 1265% से अधिक रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी।
- ₹2.71 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित।
- रिकॉर्ड डेट: 19 सितंबर 2025।
Dividend Stocks: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 3 साल में निवेशकों को 1200% से ज्यादा रिटर्न दिया है। अब कंपनी प्रति शेयर 2.71 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इसके शेयर इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से पहले निवेश करना होगा।
Dividend Stocks: डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders ltd) एक बार फिर निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने पिछले 3 सालों में अपने शेयरधारकों को 1265 प्रतिशत से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया। अब एक बार फिर इसके शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
हर शेयर पर 2.71 रुपये का डिविडेंड
कंपनी एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि वह एक शेयर पर 2.71 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर 2025 तय की गई है। यानी जो निवेशक इस तारीख तक शेयर धारक होंगे, उन्हें ही इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा।

कंपनी पहले भी दे चुकी है डिविडेंड
मझगांव डॉक के शेयर इस साल अप्रैल में भी 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के साथ एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 23.19 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड बांटा था।
शेयर स्प्लिट की जानकारी
पिछले साल कंपनी ने अपने शेयरों को 2 टुकड़ों में स्प्लिट (विभाजित) किया था। इसके बाद शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये हो गई थी, जिससे खुदरा निवेशकों की भागीदारी में काफी इजाफा हुआ था।
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4.82% उछलकर 2929.10 रुपये पर बंद हुए। बीते एक महीने में इसमें 7.63% की तेजी दर्ज की गई है। पिछले एक साल में स्टॉक में 37.82% की उछाल देखने को मिली है। इसका 52-वीक हाई 3775 रुपये और लो 1918.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



