Eternal Share Price: दौड़ेगा इटरनल लिमिटेड का शेयर, ब्रोकिंग फर्म का अलर्ट- चूको मत खरीद लो – NSE: ETERNAL, BSE: 543320

Eternal Share Price: दौड़ेगा इटरनल लिमिटेड का शेयर, ब्रोकिंग फर्म का अलर्ट- चूको मत खरीद लो

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 11:06 AM IST
,
Published Date: May 22, 2025 11:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • इटरनल का स्टॉक 229.87 रुपये पर कारोबार करता दिखा
  • दिन की लो रेंज: 227.56 रुपये, हाई रेंज: 230.70 रुपये
  • ब्रोकरेज फर्म की BUY कॉल, टारगेट 271 रुपये

Eternal Share Price: गुरुवार, 22 मई 2025 को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। आज ओपनिंग बेल बजते ही बीएसई सेंसेक्स 666.97 अंक यानी 0.82% की गिरावट के साथ 80,929.66 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 206.85 अंक या 0.84% टूटकर 24,606.60 के स्तर पर पहुंच गया।

बैंकिंग और आईटी सेक्टर में गिरावट दर्ज

सुबह लगभग 10:14 बजे, निफ्टी बैंक इंडेक्स 267.15 अंक टूटकर 54,807.95 पर और निफ्टी आईटी इंडेक्स 369.45 अंक की गिरावट के साथ 37,170.65 पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर, एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त देखी गई और यह 43.22 अंकों की बढ़त के साथ 51,243.41 पर पहुंच गया।

इटरनल (जोमैटो) लिमिटेड में हल्की गिरावट

गुरुवार सुबह 10:14 AM तक इटरनल (जोमैटो) लिमिटेड के शेयर में 0.23% की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह स्टॉक 230.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दिन शेयर ने 228.97 रुपये पर ओपनिंग की और 230.70 रुपये के उच्चतम स्तर को छू लिया। वहीं, इस दौरान दिन का न्यूनतम स्तर 227.56 रुपये रहा।

मार्केट कैप और ब्रोकरेज फर्म की राय

इटरनल लिमिटेड का 52 सप्ताह का हाई 246.94 रुपये और लो 209.86 रुपये रहा है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.08 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। फिर भी ब्रोकिंग फर्मों का इस स्टॉक पर सकारात्मक रुख बरकरार है। D-Street एनालिस्ट ने स्टॉक को ‘BUY’ रेटिंग दी है, इसके साथ ही 271 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है। मौजूदा प्राइस से देखा जाए तो इसमें लगभग 17.89% की अपसाइड की संभावना जताई गई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

22 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने कैसी शुरुआत की?

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की; सेंसेक्स 666 अंक और निफ्टी 206 अंक गिरा।

22 मई को इटरनल लिमिटेड का स्टॉक किस रेंज में ट्रेड कर रहा था?

इटरनल का स्टॉक 227.56 रुपये से 230.70 रुपये की रेंज में ट्रेड हुआ।

ब्रोकिंग फर्म ने इटरनल लिमिटेड का क्या टारगेट प्राइस रखा है?

ब्रोकरेज फर्म ने 271 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

इटरनल लिमिटेड में कितनी अपसाइड पोटेंशियल बताई गई है?

मौजूदा स्तर से 17.89% की अपसाइड की संभावना जताई गई है।