HDB Financial IPO: HDB IPO का धमाकेदार प्राइस बैंड जारी! 740 रुपये का टॉप रेट, ग्रे मार्केट दे रहा जबरदस्त सिग्नल…

HDB Financial IPO: HDB IPO का धमाकेदार प्राइस बैंड जारी! 740 रुपये का टॉप रेट, ग्रे मार्केट दे रहा जबरदस्त सिग्नल...

(HDB Financial IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 20, 2025 / 11:01 AM IST
Published Date: June 20, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • 25 जून से ओपन होगा HDB Financial IPO
  • IPO साइज 12,500 करोड़ रुपये, जिसमें फ्रेश इश्यू और OFS शामिल
  • ग्रे मार्केट में 83 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है

HDB Financial IPO: HDB Financial Services का बहुप्रतीक्षित IPO जल्द ही मेनबोर्ड में दस्तक देने जा रहा है। यह इश्यू 25 जून 2025 को आम निवेशकों के लिए ओपन हो जाएगा और 27 जून तक इसमें आवेदन किया जा सकेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 24 जून को खुलेगा।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 700 रुपये से 740 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश का आकार 20 शेयरों का एक लॉट रखा गया है, यानी एक आवेदन पर कम से कम 14,800 रुपये का निवेश करना होगा।

IPO का आकार

HDB Financial Services का यह पब्लिक इश्यू कुल 12,500 रुपये करोड़ का है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं। फ्रेश इश्यू के तहत कंपनी 3.38 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि OFS में मौजूदा शेयरधारक 13.51 करोड़ शेयर बेचेंगे। लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर प्रस्तावित है।

HDB का ग्रे मार्केट में प्रदर्शन

इन्वेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के मुताबिक, HDB Financial का IPO 83 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले GMP में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। इससे पहले 18 जून को GMP 104.50 रुपये तक पहुंच गया था, जबकि अब तक का सबसे निचला GMP 93 रुपये प्रति शेयर रहा है।

शेयर आरक्षण की जानकारी

इस इश्यू में कुल आवंटन का 50% हिस्सा संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों को कम से कम 35% और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (NII) को 15% हिस्सा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने अपने पात्र कर्मचारियों के लिए 20 करोड़ रुपये तक के शेयर आरक्षित किए हैं।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में HDB Financial Services ने 1,172.70 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि राजस्व 7,890.63 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 2,460.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 14,171.12 करोड़ रुपये का कुल राजस्व हासिल किया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में