HDFC Bank Share: HDFC बैंक का बड़ा तोहफा, पहली बार बोनस शेयर और 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान

HDFC Bank Share: HDFC बैंक का बड़ा तोहफा, पहली बार बोनस शेयर और 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान

HDFC Bank Share: HDFC बैंक का बड़ा तोहफा, पहली बार बोनस शेयर और 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान

(HDFC Bank Share, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 20, 2025 / 09:34 am IST
Published Date: July 20, 2025 9:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • बोनस शेयर 1:1 के अनुपात में मिलेगा - हर शेयर पर एक फ्री बोनस शेयर।
  • ₹5 का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड घोषित - रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई, भुगतान 11 अगस्त को।
  • कुल आय में 18.5% की वृद्धि - पहुंची ₹99,200.03 करोड़।

HDFC Bank Share: HDFC बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 22 रुपये के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी, जिसका भुगतान योग्य शेयरधारकों को 11 अगस्त को किया जाएगा। इसके अलावा, अप्रैल-जून 2025 तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा स्टैंडअलोन आधार पर 18,155.21 करोड़ रुपये रहा, जो उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को बताता है।

पहली बार बोनस शेयर देने की घोषणा

HDFC बैंक ने अप्रैल-जून 2025 के तिमाही नतीजों के साथ पहली बार 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा, बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक स्पेशल अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है अर्थात् इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास इस कंपनी के शेयर होंगे उन्हें ही इस बोनस का लाभ मिलेगा।

अंतरिम डिविडेंड को भी मिली मंजूरी

इसके अलावा HDFC बैंक ने 5 रुपये प्रति शेयर के विशेष अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है और इसका भुगतान 11 अगस्त 2025 को किया जाएगा। इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया गया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 थी।

 ⁠

तिमाही नतीजों से बाजार में सकारात्मक माहौल

HDFC बैंक के तिमाही नतीजों ने भी बाजार में पॉजिटिव माहौल बनाया है। अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में HDFC बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 18,155.21 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 12% ज्यादा है। कुल आय में भी 18.5% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है और यह 99,200.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो 1.33% से बढ़कर 1.40% और नेट NPA रेशियो 0.39% से बढ़कर 0.47% हो गया, जो थोड़ी चिंता का विषय हो सकता है।

HDFC बैंक का प्रदर्शन उत्साहजनक

शेयर मार्केट में HDFC बैंक का प्रदर्शन निवेशकों के लिए उत्साहजनक रहा है। 18 जुलाई को शेयर बीएसई पर 1.5% की गिरावट के साथ 1,957.40 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन तिमाही नतीजे, बोनस शेयर और डिविडेंड की घोषणाओं की वजह से 21 जुलाई को इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। बैंक का मौजूदा मार्केट कैप करीब 15 लाख करोड़ रुपये है और शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने करीब 21% और बीते छह महीनों में 19 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।