IPO News: इस हफ्ते आ रहे हैं 8 नए IPO, जानिए कब और कितने में मिलेगा शेयर?

IPO News: इस हफ्ते आ रहे हैं 8 नए IPO, जानिए कब और कितने में मिलेगा शेयर?

IPO News: इस हफ्ते आ रहे हैं 8 नए IPO, जानिए कब और कितने में मिलेगा शेयर?

(IPO News, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: August 17, 2025 / 10:17 am IST
Published Date: August 17, 2025 10:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • इस हफ्ते कुल 8 IPO ओपन हो रहे हैं।
  • इनमें 5 मेनबोर्ड और 3 SME सेगमेंट के IPO हैं।
  • IPO की ओपनिंग डेट 14 से 22 अगस्त के बीच है।

IPO News: शेयर बाजार में इस सप्ताह निवेशकों के शानदार मौके आ रहे हैं, क्योंकि इन 8 कंपनियों के नए IPO खुल रहे हैं। इनमें से 5 मेनबोर्ड कंपनियां हैं, जबकि 3 कंपनियां SME सेममेंट से हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां इस हफ्ते अपना IPO लेकर आ रही हैं और इनमें निवेश के क्या ऑप्शन हैं।

मेनबोर्ड IPOs की लिस्ट

Vikram Solar Ltd

सोलर एनर्जी सेक्टर की यह कंपनी अपना मेनबोर्ड IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुल रहा है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 315 रुपये से 320 रुपये तय किया है। इस मेनबोर्ड IPO का कुल आकार 2,079.37 करोड़ रुपये का है।

Gem Aromatics

यह आईपीओ भी 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसमें फ्रेश शेयर और OFS दोनों शामिल हैं। शेयर का प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये तय किया गया है और इश्यू साइज 451.25 करोड़ रुपये है।

 ⁠

Shreeji Shipping Global

यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है और 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ओपन रहेगा। इल आईपीओ का प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इश्यू कुल साइज 410.71 करोड़ रुपये का है।

Patel Retail

पटेल रिटेल का आईपीओ भी 19 अगस्त से 21 अगस्त तक ओपन रहेगा। इस शेयर की कीमत 237 रुपये से 255 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। इसका इश्यू का आकार 242.76 करोड़ रुपये का है।

Mangal Electrical

यह मेनबोर्ड इश्यू 20 अगस्त से 22 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये तय किया गया है और एक लॉट में 26 शेयर होंगे।

SME सेगमेंट के IPOs

LGT Business Connextions

यह SME IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 107 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Studio LSD

स्टूडियो एलएसडी का IPO 18 अगस्त को खुलेगा। इस शेयर का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये निर्धारित किया गया है और लॉट साइज 2000 शेयरों का रखा गया है।

Classic Electrodes

इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है, जिसका साइज 41.51 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 82 रुपये से 87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।