IPO News: लिस्टिंग से पहले ही बड़ा धमाका! GMP में उछाल देख निवेशकों की नींद उड़ गई

IPO News: लिस्टिंग से पहले ही बड़ा धमाका! GMP में उछाल देख निवेशकों की नींद उड़ गई

IPO News: लिस्टिंग से पहले ही बड़ा धमाका! GMP में उछाल देख निवेशकों की नींद उड़ गई

(IPO News, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 13, 2025 / 08:49 am IST
Published Date: July 13, 2025 8:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • IPO लिस्टिंग डेट: 14 जुलाई 2025 (सोमवार)
  • GMP: ₹40 (संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹1140)
  • IPO साइज: ₹2000 करोड़, सब्सक्रिप्शन 2.88 गुना

IPO News: ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का IPO 14 जुलाई को बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहा है। लिस्टिंग से पहले ही इस IPO ने ग्रे मार्केट में धमाल मचा दिया है। वर्तमान में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 40 रुपये चल रहा है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि यह शेयर 1140 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी निवेशकों को करीब 3.64% का मुनाफा हो सकता है।

शेयर अलॉटमेंट 10 जुलाई को पूरा

कंपनी का 2000 करोड़ रुपये का यह IPO 7 से 9 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे कुल 2.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। शेयरों का अलॉटमेंट 10 जुलाई को पूरा हो गया था और जिन्हें शेयर मिले, उनके डीमैट खातों में 11 जुलाई को शेयर भी आ चुके हैं। जिन निवेशकों को सेयर नहीं मिले, उनके पैसे भी उसी दिन वापस कर दिए गए हैं।

क्या काम करती है कंपनी?

Travel Food Services Limited भारत और मलेशिया में एयरपोर्ट फूड और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स की दिग्गज कंपनी है। इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी और इसके पास आज 397 आउटलेट्स हैं। यह कंपनी 117 ब्रांड्स के साथ काम करती है, जिनमें कई फेमस इन-हाउस और इंटरनेशनल पार्टनर ब्रांड्स शामिल हैं।

 ⁠

एक लॉट में कितने शेयर थे?

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1,045 रुपये से 1,100 रुपये के बीच था। एक लॉट में 13 शेयर थे यानी एक निवेशक को कम से कम 13,585 रुपये से 14,300 रुपये निवेश करने पड़े। लिस्टिंग से पहले ही कंपनी ने 599 करोड़ रुपए एंकर निवेशकों से जुटा लिए थे, जिससे बाजार में इसके प्रति भरोसा और ज्यादा बढ़ गया।

लिस्टिंग कब होगी?

GMP में हो रही तेजी और कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल पोजिशन को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट को उम्मीद है कि 14 जुलाई को जब यह IPO लिस्ट होगा, तब यह निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है। हालांकि मुनाफा बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन बाजार की मौजूदा स्थिति में यह भी एक सकारात्मक संकेत है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।