IPO News: शानदार लिस्टिंग, IPO ने दिलाया निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा रिटर्न
IPO News: शानदार लिस्टिंग, IPO ने दिलाया निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा रिटर्न
(IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)
- ARC Insulation की लिस्टिंग 145 रुपये पर हुई।
- पहले दिन शेयर 5% गिरकर 137.75 पर बंद।
- IPO का प्राइस बैंड 119–125 रुपये रहा।
IPO News: एआरसी इंसूलेशन का IPO शेयर बाजार में शानदार शुरुआत के साथ लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयरर एनएसई एसएमई पर 16% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन अच्छा मुनाफा मिला।
भारतीय शेयर बाजार में एआरसी इंसुलेशन लिमिटेड (ARC Insulation Ltd) ने दमदार एंट्री की है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 145 रुपये पर हुई, जो कि इश्यू प्राइस से 16% ज्यादा है। यह शुरुआत निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर 5% गिरकर 137.75 रुपये पर बंद हुआ था। इसके बावजूद, निवेशकों को पहले दिन अच्छी कमाई का मौका मिला।
आईपीओ का प्राइस बैंड और निवेश
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 119 से 125 रुपये प्रति शेयर तय किया था। एक लॉट में 1000 शेयर रखे गए,और रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट यानी 2,38,000 रुपये का निवेश करना अनिवार्य था। इससे यह आईपीओ उच्च मूल्य वर्ग में शामिल हो गया था।
आईपीओ की समयसीमा
एआरसी इंसुलेशन का आईपीओ 21 अगस्त 2025 को खुला और 25 अगस्त 2025 को बंद हुआ। कंपनी इस इश्यू के तहत कुल 30 लाख नए शेयर जारी कर रही है, जबकि 3,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। आईपीओ कुल साइज 41.19 करोड़ रुपये का रखा है।
आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस एसएमई आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कुल मिलाकर यह इश्यू 18.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। जिसमें रिटेल कैटेगरी से 17.27 गुना, क्यूआईबी (QIB) से 15.12 गुना और एनआईआई (NII) से 26.84 गुना सब्सक्राइब हुआ। ये आंकड़े निवेशकों के भरोसे को दर्शाती है।
एंकर निवेशकों से जुटाए 11.71 करोड़ रुपये
आईपीओ से पहले 20 अगस्त को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 11.71 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस प्रक्रिया में बड़े निवेशकों की भागीदारी ने इश्यू को मजबूती प्रदान की है।
मैनेजमेंट और रजिस्ट्रार
इस आईपीओ के लिए Gretex Corporate Services Ltd को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। वहीं, Maashitla Securities Pvt. Ltd को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



