Jio Finance Share Price: जियो के शेयर 5वें दिन भी रिकॉर्ड तोड़ उछल रहा, निवेशक हैरान, क्या है इसके पीछे की वजह?

Jio Finance Share Price: जियो के शेयर 5वें दिन भी रिकॉर्ड तोड़ उछल रहा, निवेशक हैरान, क्या है इसके पीछे की वजह?

Jio Finance Share Price: जियो के शेयर 5वें दिन भी रिकॉर्ड तोड़ उछल रहा, निवेशक हैरान, क्या है इसके पीछे की वजह?

(Jio Finance Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 30, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: June 30, 2025 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जियो फाइनेंशियल के शेयर में लगातार 5वें दिन तेजी।
  • 5 दिनों में शेयर ने 13% की उछाल दर्ज की।
  • 347 रुपये का अगला रजिस्टेंस लेवल अहम।

Jio finance share price: आज सोमवार, 30 जून 2025 को जियो फाइनेंशियल के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है। यह लगातार पांचवें दिन शेयर में तेजी आई है और इन 5 दिनों में इसने करीब 13% की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बढ़ोतरी की वजह कंपनी के अलग-अलग बिजनेस को लगातार मिल रही मंजूरियों को माना जा रहा है।

जियो फाइनेंस का प्रदर्शन

आज जियो फाइनेंशियल का शेयर एनएसई पर 326.90 रुपये पर ओपन हुआ, जो प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 323.45 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने जबरदस्त तेजी दिखाकर दिन का सबसे उच्च स्तर 331.90 रुपये को छुआ, यानी दिन के कारोबार के दौरान 2.6% की उछाल देखी गई। करीब 11:37 बजे के करीब 1.27% उछलकर 327.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि, जियो फाइनेंशियल के शेयरों ने जून महीने में जबरदस्त परफॉर्म किया है और महीने में 14% की बढ़ोतरी हुई है। यह वृद्धि मई में 10%, अप्रैल में 14.5% और मार्च में 9.5% के तेजी के बाद आई है। साल की शुरुआत से लेकर अब तक यह शेयर 11% बढ़ चुका है।

 ⁠

शेयर में तेजी की वजह

पिछले शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब SEBI ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को ब्रोकरेज फर्म के रूप में काम शुरू करने की मंजूरी दी। यह कंपनी पूरी तरह से जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की मालिक है, जिसकी पैरेंट कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिकी वित्तीय दिग्गज ब्लैकरॉक इंक के बीच 50:50 की बराबर साझेदारी है। वहीं, जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को यह मंजूरी पहले ही मिली थी, जिसके बाद से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रति निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

वहीं, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड अंशुल जैन का कहना है कि जियो फाइनेंशियल ने अपने साप्ताहिक स्विंग हाई 310 रुपये को पार कर लिया है और अब 347 रुपये की ओर कदम बढ़ा रहा है, जो एक महत्वपूर्ण रजिस्टेंस जोन है। हालांकि, अगर यह 347 रुपये के ऊपर चढ़ने में सफल होता है, तो कंपनी अगले चरण में और भी जबरदस्त तेजी दिखा सकती है।

निवेशकों के लिए सुझाव

एक्सपर्ट ने लाभ कमाने वाले निवेशकों को सलाह दी है कि वे इस रुकावट वाले क्षेत्र में अपने वर्तमान शेयरों पर मुनाफा निकालें और अगली बड़ी कमाई के लिए शेयर के स्थिर होने का इंतजार करें। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि, जियो के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है, जिसमें कंपनी के स्टॉक में तेजी दिखाई दे रही है, जो कंपनी के भविष्य को और भी बेहतर कर सकते हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।