LG India IPO Listing: लिस्टिंग डे पर ताबड़तोड़ मुनाफा, कंपनी ने दिए 50.44% रिटर्न, निवेशकों की लगी लॉटरी!

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 7 अक्टूबर को निवेशकों के लिए खुला और 9 अक्टूबर को बंद हो गया। इस दौरान निवेशकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह आईपीओं चर्चा में रहा और बाजार में इसकी लिस्टिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

LG India IPO Listing: लिस्टिंग डे पर ताबड़तोड़ मुनाफा, कंपनी ने दिए 50.44% रिटर्न, निवेशकों की लगी लॉटरी!

(LG India IPO Listing, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: October 14, 2025 / 12:25 pm IST
Published Date: October 14, 2025 12:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एलजी का शेयर 50.44% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ - निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न
  • IPO से कंपनी ने ₹11,607 करोड़ की पूंजी जुटाई
  • लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में 3.32% की गिरावट, मुनाफावसूली हावी

नई दिल्ली: LG India IPO Listing: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की आज भारतीय शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत के साथ लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1,715 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ, जो कि इसके 1,140 रुपये के इश्यू प्राइस से पूरे 575 रुपये या 50.44% ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर भी शेयरों में 50.01% प्रीमियम के साथ 1,710.10 रुपये पर एंट्री की है।

कंपनी ने IPO से जुटाए 11,607 करोड़ रुपये

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपने इस पब्लिक इश्यू के जरिए 11,607.01 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। इस आईपीओ के तहत, पैरेंट कंपनी एलजी कॉर्पोरेशन ने 10.18 करोड़ से अधिक शेयर ऑफर किए, जो कि कंपनी की करीब 15% हिस्सेदारी के बराबर है।

आईपीओ से जुड़ी प्रमुख जानकारी

 ⁠
  • आईपीओ ओपनिंग तारीख: 7 अक्टूबर 2025
  • आईपीओ क्लोजिंग तारीख: 9 अक्टूबर 2025

प्राइस बैंड

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने इस आईपीओ के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर के लिए 1,080 रुपये से 1,140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था।

रिटेल लॉट साइज

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने इस आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 13 शेयर रखे हैं, इसलिए उन्हें कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना था।

लिस्टिंग के बाद शेयरों में गिरावट

भले ही यह आईपीओ लिस्टिंग प्रीमियम जबरदस्त रहा, लेकिन जल्द ही बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली। सुबह 11:21 बजे, बीएसई पर एलजी के शेयर 57 रुपये की गिरावट के साथ 1,658 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो लिस्टिंग प्राइस से 3.32% कम है।

IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

एलजी का आईपीओ निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। इसे कुल 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा:

  • QIB (Qualified Institutional Buyers): 166.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
  • NII (Non-Institutional Investors): 22.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
  • Retail Investors: 3.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

NSE के मुताबिक, 7.13 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले, एलजी के आईपीओ को 385 करोड़ से अधिक शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं।

ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल

आज सुबह एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 370 रुपये के आसपास बना हुआ था। हालांकि ये अपने उच्चतम स्तर 400 रुपये से थोड़ा नीचे आया है, लेकिन फिर भी निवेशकों में भरोसे का संकेत दे रहा है।

दक्षिण कोरिया की दूसरी बड़ी कंपनी की एंट्री

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय बाजार में कदम रखने वाली दक्षिण कोरिया की दूसरी बड़ी कंपनी बन गई है। इससे पहले, पिछले वर्ष हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।