Monsoon Picks 2025: इन 8 शेयरों में लगाएं दांव, एक्सपर्ट बोले- 6450 रु. तक जाएगा, पैसों की होगी बारिश

Monsoon Picks 2025: इन 8 शेयरों में लगाएं दांव, एक्सपर्ट बोले- 6450 रु. तक जाएगा, पैसों की होगी बारिश

Monsoon Picks 2025: इन 8 शेयरों में लगाएं दांव, एक्सपर्ट बोले- 6450 रु. तक जाएगा, पैसों की होगी बारिश

(Monsoon Picks 2025, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 30, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: May 30, 2025 2:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेहतर मानसून से कृषि उत्पादन और ग्रामीण मांग में उछाल।
  • RBI की दर कटौती और कम महंगाई से बाजार में लिक्विडिटी बढ़ी।
  • वे2वेल्थ की रिपोर्ट में 7 मुख्य स्टॉक्स को 'Buy' रेटिंग मिली।

Monsoon Picks 2025: वर्ष 2025 में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सामान्य से बेहतर मानसून की भविष्यवाणी की है। जिससे किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद है और ग्रामीण इलाकों में उपभोग तथा क्रयशक्ति में वृद्धि हो सकती है। इसी संभावित आर्थिक सुधार को देखते हुए वे2वेल्थ ब्रोकरेज ने ‘Monsoon Pics 2025’ नामक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन कंपनियों को शामिल किया गया है जो इस सकारात्मक मानसून चक्र से सीधा लाभ उठा सकता है।

कृषि क्षेत्र में सुधार, FY25 में 3.8% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2025 में भारत के कृषि और संबंधित क्षेत्रों में 3.8% की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष के 1.4% से बेहतर है। FY26 में भी सरकार को 3.5% की वृद्धि की उम्मीद है। यह वैश्विक मानकों के लिहाज से काफी ज्यादा सकारात्मक है और इससे जुड़ी कंपनियों को सीधा लाभ मिल सकता है।

रेपो रेट में 0.25% की कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल 2025 में रेपो रेट में 0.25% की कटौती की थी। जून 2025 में और कटौती की संभावना है। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते मुद्रास्फीति 4% के नीचे बनी हुई है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में उपभोग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

 ⁠

शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान

निफ्टी 50 इंडेक्स ने 2025 में अब तक 12.2% की बढ़त दर्ज की है। विदेशी निवेशकों की वापसी, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं में प्रगति और घरेलू निवेशकों की SIP (सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) में 26,632 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश (अप्रैल 2025) बाजार में तेजी के संकेत दे रहे हैं।

वे2वेल्थ की ‘Monsoon Picks 2025’ रिपोर्ट में ये 8 कंपनियां शामिल

Bayer CropScience Ltd

CMP: 5716 रुपये, Target: 6450 रुपये, Upside: 13%
कंपनी ने Q4FY25 में 32% रेवेन्यू और 76% EBITDA ग्रोथ दिखाई। मक्का बीजों की मांग और नए क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स के कारण ग्रोथ की उम्मीद है।

Coromandel International Ltd

CMP: 2409 रुपये, Target: 2700 रुपये, Upside: 12%
Nano DAP की मांग तेजी से बढ़ रही है। काकिनाडा में फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट्स और कच्चे माल की सप्लाई चेन सुदृढ़ करने की योजना कंपनी को आगे ले जा रही है।

Canara Bank

CMP: 111 रुपये, Target: 125 रुपये, Upside: 13%
सरकारी बैंक में कृषि ऋण का हिस्सा 23% है। FY25 में NPA घटकर 2.9% हो गया है और CASA अनुपात 28.5% है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मजबूत पहुंच इसे निवेश के लिए उपयुक्त बनाती है।

Emami Ltd

CMP: 579 रुपये, Target: 660 रुपये, Upside: 14%
Navratna, Boroplus जैसे ब्रांड और डिजिटल मार्केटिंग की रणनीति ने कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में सुधार लाया है। FY25 में घरेलू मार्केट में 11% की ग्रोथ रही।

Hero Motocorp Ltd

CMP: 4362 रुपये, Target: 5000 रुपये, Upside: 15%
EV और दोपहिया वाहनों में ग्रामीण मांग के चलते FY25 में EV बिक्री 179% बढ़ी। Vida ब्रांड पर फोकस और नए EV मॉडल्स की योजना से कंपनी को बूस्ट मिलने की उम्मीद।

Supreme Industries Ltd

CMP: 4254 रुपये, Target: 4750 रुपये, Upside: 12%
Wavin India के अधिग्रहण से पाइपिंग क्षमता में इजाफा होगा। FY26 में बिक्री 13% तक बढ़ सकती है। ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर और सरकारी खर्चों से सपोर्ट मिलेगा।

Godrej Agrovet Ltd

CMP: 745 रुपये, Target: 840 रुपये, Upside: 13%
फसल सुरक्षा, डेयरी और पशु आहार क्षेत्र में मजबूत पकड़। FY26 में 16-18% रेवेन्यू ग्रोथ और CDMO बिजनेस से 35% ग्रोथ की संभावना जताई गई है।

Swaraj Engines Ltd

CMP: 4013 रुपये, Target: 4600 रुपये, Upside: 15%
Mahindra Swaraj ट्रैक्टर के लिए इंजन सप्लाई करने वाली यह कंपनी खेती में मशीनों की बढ़ती मांग से लाभान्वित हो सकती है। FY25 में 29% मुनाफा बढ़ा, RoCE 53% और RoE 40% रहा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।