Motherson Sumi Wiring India Ltd Share: फिर मिलेगा बोनस का तोहफा, अब ये कंपनी दे रही फ्री शेयर, जानें डिटेल

Motherson Sumi Wiring India Ltd Share: फिर मिलेगा बोनस का तोहफा, अब ये कंपनी दे रही फ्री शेयर, जानें डिटेल

Motherson Sumi Wiring India Ltd Share: फिर मिलेगा बोनस का तोहफा, अब ये कंपनी दे रही फ्री शेयर, जानें डिटेल

(Motherson Sumi Wiring India Ltd Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 27, 2025 / 12:18 pm IST
Published Date: May 27, 2025 12:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बोनस शेयर की उम्मीद से शेयर 3 महीने के हाई पर
  • 29 मई को बोर्ड बैठक में बोनस पर विचार किया जाएगा
  • मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 165 करोड़ रुपये

Motherson Sumi Wiring India Ltd Share: मंगलवार, 27 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में जहां एक ओर बिकवाली का दबाव देखा गया, वहीं मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। कंपनी क शेयर 1.3% की बढ़ोतरी के साथ 59.75 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले तीन महीनों का उच्चतम स्तर है। इस तेजी के पीछे का कारण कंपनी की ओर से बोनस शेयर जारी करने की खबर को माना जा रहा है।

बोनस शेयर को लेकर विचार किया जाएगा

सोमवार को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया गया कि वह 29 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगी, जिसमें इक्विटी शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। वहीं, कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, ‘अन्य मु्द्दों के साथ, बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।’ अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो यह पिछले ढाई साल में दूसरी बार होगा जब कंपनी बोनस इश्यू लाएगी। बता दें कि पिछली बार नवंबर 2022 में कंपनी ने 2:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था।

 ⁠

मिला-जुला रहा मार्च तिमाही के नतीजे

कंपनी के मार्च 2025 तिमाही के नतीजे उतने उत्साहजनक नहीं रहे। शुद्ध लाभ घटकर 165 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 191 करोड़ रुपये था। तांबे की कीमतों में तेजी के कारण कंपनी के मार्जिन पर दबाव बना रहा, जिससे मुनाफा प्रभावित हुआ। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया प्रमुख ऑटो कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स को वायरिंग हार्नेस और इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।