NSDL IPO News: Q4 में तगड़ी कमाई, NSDL ने किया ताबड़तोड़ 83.30 करोड़ का मुनाफा, अब IPO लाने की तैयारी

NSDL IPO News: Q4 में तगड़ी कमाई, NSDL ने किया ताबड़तोड़ 83.30 करोड़ का मुनाफा, अब IPO लाने की तैयारी

NSDL IPO News: Q4 में तगड़ी कमाई, NSDL ने किया ताबड़तोड़ 83.30 करोड़ का मुनाफा, अब IPO लाने की तैयारी

(NSDL IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 25, 2025 / 06:42 pm IST
Published Date: May 25, 2025 6:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Q4 में NSDL का नेट प्रॉफिट बढ़कर 83.3 करोड़ रुपये हुआ।
  • 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई।
  • SEBI ने लिस्टिंग डेडलाइन बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी है।

NSDL IPO News: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने मार्च 2025 की तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस नतीजे में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.77% की बढ़त के साथ 83.30 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 79.5 करोड़ रुपये था। जो यह बताता है कि आईपीओ (IPO) लॉन्च की तैयारी के बीच कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है।

कंपनी की नेट इनकम में बढ़ोतरी

NSDL ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी नेट इनकम 9.94% बढ़कर 394 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछली बार 358 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 343 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो साल दर साल 24.57% की बढ़त को दर्शाता है। वहीं, सालाना आधार पर कुल आय 1,535 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष से 12.41% अधिक है।

शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

NSDL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। इससे पहले से ही शानदार नतीजे दे रही कंपनी ने निवेशकों को एक और बड़ी खुशखबरी दी है।

 ⁠

IPO लॉन्च करने की तैयारी

कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। पहले जहां NSDL ने 5.72 करोड़ शेयरों का ऑफर प्लान किया था, वहीं अब इसे घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया गया है। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा, जिसमें NSE, SBI और HDFC Bank अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। SEBI ने NSDL को लिस्टिंग के लिए 31 जुलाई 2025 तक का वक्त दिया है।

दरअसल, CDSL के बाद NSDL दूसरी डिपॉजिटरी कंपनी होगी जो शेयर मार्केट में लिस्ट होगी। लिस्टिंग के बाद NSE और IDBI बैंक को अपनी हिस्सेदारी कम करना होगा, क्योंकि SEBI नियमों के मुताबिक, किसी भी डिपॉजिटरी में कोई भी संस्था 15% से अधिक की हिस्सेदारी नहीं रख सकती।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।