NSDL IPO: NSDL की धमाकेदार एंट्री, शेयर ने किया 900 रुपये पार, खुशी से झूम उठे निवेशक

NSDL IPO: NSDL की धमाकेदार एंट्री, शेयर ने किया 900 रुपये पार, खुशी से झूम उठे निवेशक

NSDL IPO: NSDL की धमाकेदार एंट्री, शेयर ने किया 900 रुपये पार, खुशी से झूम उठे निवेशक

(NSDL IPO, Image Credit: ANI News)

Modified Date: August 6, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: August 6, 2025 11:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • NSDL के शेयर 10% प्रीमियम के साथ ₹880 पर लिस्ट हुए।
  • लिस्टिंग के बाद शेयर चढ़कर ₹920 तक पहुंचा।
  • IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स - 41 गुना सब्सक्राइब।

NSDL IPO: बुधवार को एनएसडीएल के शेयर बीएसई में शानदार लिस्टिंग के साथ 880 रुपये पर खुले, जो इसके इश्यू प्राइस 800 रुपये से 10% का प्रीमियम है। निवेशकों में कंपनी को लेकर खासी दिलचस्पी देखी गई थी, जिसके कारण एनएसडीएल का आईपीओ 41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह मजबूत लिस्टिंग निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुई है।

दरअसल, आज बुधवार 6 अगस्त 2025 को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की है। कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर 10% के प्रीमियम के साथ 880 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 800 रुपये था। लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली और ये 4% उछलकर 920 रुपये तक पहुंच गए।

IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला

NSDL का IPO 1 अगस्त को ओपन हुआ था और 4 अगस्त 2025 तक निवेश के लिए खुला रहा। NSDL को 4011.60 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कंपनी का IPO कुल 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जिसमें रिटेल निवेशक 7.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। एम्प्लॉयीज कैटेगरी में 15.39 गुना दांव लगाया। एनएसडीएल के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)कैटेगरी में 34.98 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 103.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते थे। एक लॉट में 18 शेयर थे और एक लॉट के लिए 14,400 रुपये निवेश करना पड़ा।

 ⁠

क्या काम करती है NSDL कंपनी?

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी और यह SEBI द्वारा रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन है। कंपनी एक सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के रूप में कार्य करती है, जो शेयरों के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड, ट्रेड सेटलमेंट, ऑफ-मार्केट ट्रांसफर, गिरवीकरण और कॉरपोरेट एक्शन जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

पहले ही दिन दिया शानदार रिटर्न

इस IPO में कुल 5,01,45,001 शेयर ऑफर किए गए थे, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है। NSDL की मजबूत लिस्टिंग ने निवेशकों को पहले ही दिन जबरदस्त रिटर्न मिला और बाजार में इसकी पकड़ मजबूत नजर आ रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।