Paras Defence Share Price: आज निवेशकों को मालामाल बनाएगा इस डिफेंस कंपनी का शेयर, एक ही दिन में लाखों कमाने का आया मौका

Paras Defence Share Price: आज निवेशकों को मालामाल बनाएगा इस डिफेंस कंपनी का शेयर, एक ही दिन में लाखों कमाने का आया मौका

Paras Defence Share Price: आज निवेशकों को मालामाल बनाएगा इस डिफेंस कंपनी का शेयर, एक ही दिन में लाखों कमाने का आया मौका

(Paras Defence Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 4, 2025 / 12:34 pm IST
Published Date: July 4, 2025 12:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 4 जुलाई को पारस डिफेंस ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय की थी।
  • शेयर 10% चढ़कर 933.60 रुपये पर पहुंचा, निवेशकों में जोश।
  • IPO प्राइस से अब तक 950% की जोरदार तेजी।

Paras Defence Share Price: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के निवेशकों के लिए शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 का दिन शानदार रहा। कंपनी के शेयरों में 10% की उछाल दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण कंपनी द्वारा किए गए स्टॉक स्प्लिट को बताया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब पारस डिफेंस ने अपने शेयरों का स्प्लिट (विभाजन) किया है।

2 हिस्सों में बंटे शेयर, भाव में 10% की तेजी

कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने प्रत्येक शेयर को दो हिस्सों में बांटते हुए 5 रुपये फेस वैल्यू के 2 शेयरों में कन्वर्ट कर दिया है। गुरुवार को पारस डिफेंस का शेयर 848.80 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि शुक्रवार को यह स्टॉक स्प्लिट के एडजस्टमेंट के बाद 858 रुपये पर ओपन हुआ और आज तेज खरीदारी के चलते यह 10% उछलकर 933.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

 ⁠

IPO प्राइस को पीछे छोड़ा

पारस डिफेंस का आईपीओ सितंबर 2021 में 175 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आया था। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह मूल्य 87.50 रुपये रह जाता है, जिसके मुकाबले वर्तमान कीमत 950% की तेजी दर्शाती है। IPO के समय कंपनी ने 170.78 करोड़ रुपये जुटाए थे और यह इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

लिस्टिंग के बाद लगातार तेजी

पारस डिफेंस का शेयर 1 अक्टूबर 2021 को BSE पर 456 रुपये पर लिस्ट हुआ था और उसी दिन 498.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। तब से लेकर अब तक इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और अब स्टॉक स्प्लिट के कारण एक बार फिर काफी चर्चा में आ गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।