Rail Stocks: स्टॉक मार्केट में रेल कंपनियों की सुनामी! एक ही दिन में 13% की ताबड़तोड़ तेजी, निवेशकों की चांदी ही चांदी!

शुक्रवार को रेलवे कंपनियों के शेयर 13% तक बढ़ गए। नवरत्न कंपनियां जैसे रेल विकास निगम लिमिटेड, रेलटेल कॉरपोरेशन और IRFC सहित अन्य रेलवे PSU स्टॉक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी रही, जिससे निवेशकों को मजबूती और मुनाफे के संकेत मिले।

Rail Stocks: स्टॉक मार्केट में रेल कंपनियों की सुनामी! एक ही दिन में 13% की ताबड़तोड़ तेजी, निवेशकों की चांदी ही चांदी!

(Rail Stocks/ Image Credit: ANI News)

Modified Date: December 26, 2025 / 12:43 pm IST
Published Date: December 26, 2025 12:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • RVNL के शेयर शुक्रवार को 13% से अधिक बढ़कर 392.80 रुपये पर पहुंचे
  • RVNL के शेयर पिछले 5 दिन में 25% से अधिक चढ़े
  • IRFC और इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर भी 8% की तेजी के साथ बढ़े

Rail Stocks: आज शुक्रवार 26 दिसंबर को रेलवे कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। इन नवरत्न कंपनियां रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), रेलटेल कॉर्पोरेशन, IRFC और अन्य रेलवे PSU स्टॉक्स में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिली। RVNL के शेयर 13% से ज्यादा उछलकर 392.80 रुपये पर पहुंच गए, जो इस साल मई के बाद एक दिन का सबसे बड़ी उछाल है। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में भी आज शुक्रवार को 13% की तेजी दर्ज की गई।

Rail Stocks:  RVNL के शेयरों का प्रदर्शन

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच दिन में 25% से अधिक की तेजी आई है। शेयर 311.05 रुपये से बढ़कर 392.80 रुपये तक पहुंच गए। पिछले पांच साल में RVNL के शेयरों में 1595% से अधिक की वृद्धि हुई है। कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 501.80 रुपये और लो 301.20 रुपये रहा। निवेशकों में कंपनी के शेयरों को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।

 ⁠

Rail Stocks: अन्य प्रमुख रेलवे स्टॉक्स में तेजी

रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर शुक्रवार को 9% से अधिक बढ़कर 391 रुपये पर पहुंच गए। पिछले पांच दिन में इन शेयरों में 18% की बढ़त रही। IRFC के शेयर 8% से अधिक की तेजी के साथ 133 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर भी 8% ऊपर जाकर 186.40 रुपये पर पहुंचे।

इन स्टॉक्स में भी तेजी

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर 7% से अधिक की तेजी के साथ 177 रुपये पर पहुंचे। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 5% बढ़कर 906 रुपये पर और Texmaco रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर 5% ऊपर जाकर 142.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इन सभी शेयरों में लगातार तेजी निवेशकों के उत्साह और रेल सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन को दर्शा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।