E to E Transportation IPO: इस IPO की ताबड़तोड़ उछाल, ग्रे मार्केट प्रीमियम पहुंचा 130 रुपये पर, पहले ही दिन 74% का भारी मुनाफा!

आज 26 दिसंबर से ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ प्राइमरी मार्केट में खुल गया है। यह आईपीओ 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक निवेशकों के लिए ओपन रहेगा और निवेशक इस अवधि के दौरान आवेदन कर सकते हैं।

E to E Transportation IPO: इस IPO की ताबड़तोड़ उछाल, ग्रे मार्केट प्रीमियम पहुंचा 130 रुपये पर, पहले ही दिन 74% का भारी मुनाफा!

(E to E Transportation IPO/ Image Credit: Meta AI)

Modified Date: December 26, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: December 26, 2025 12:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 26-30 दिसंबर 2025 तक खुला
  • प्राइस बैंड: 164-174 रुपये प्रति शेयर, न्यूनतम निवेश 2,78,400 रुपये
  • ग्रे मार्केट GMP 130 रुपये, संभावित पहला दिन लाभ 74%

E to E Transportation IPO: आज 26 दिसंबर 2025 से ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ प्राइमरी मार्केट में खुल गया है। यह आईपीओ 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। प्राइस बैंड 164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट बनाया है। रिटेल निवेशक कम से कम 1600 शेयरों पर निवेश कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि न्यूनतम निवेश 2,78,400 रुपये होगा। आईपीओ से पहले कंपनी का मार्केट कैप 300.28 करोड़ रुपये रहा।

एंकर निवेशक और इश्यू साइज

आईपीओ के एंकर निवेशकों से 23.97 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता मिली। एंकर निवेशक के लिए आईपीओ 24 दिसंबर को खुला था। कुल इश्यू साइज 84.22 करोड़ रुपये का है, जिसमें कंपनी 48 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस IPO की लिस्टिंग एनएसई SME प्लेटफॉर्म पर प्रस्तावित है।

E to E Transportation IPO: ग्रे मार्केट प्रीमियम

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग प्राइस 304 रुपये प्रति शेयर के आसपास हो सकता है। अगर यह अनुमान सच हुआ, तो निवेशकों को पहले दिन ही करीब 74 प्रतिशत का लाभ मिलने की संभावना है।

 ⁠

कंपनी की जानकारी

ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत 2010 में हुई थी। कंपनी रेलवे सेक्टर में इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है। इसके अंतर्गत सिग्नलिंग और टेलीकम्यूनिकेशन, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रैक प्रोजेक्ट्स और सिस्टम इंटीग्रेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।