Reliance Infra Share: अनिल अंबानी का यह शेयर बना रॉकेट! नये शिखर पर पहुंचा रिलायंस का स्टॉक…
Reliance Infra Share: अनिल अंबानी का यह शेयर बना रॉकेट! नये शिखर पर पहुंचा रिलायंस का स्टॉक...
(Reliance Infra Share, Image Credit: anil ambani instagram)
- 52-वीक हाई: ₹423 पर पहुंचा, 5% की इंट्राडे तेजी
- 1 महीने में रिटर्न: 43% से ज्यादा की बढ़त
- बड़ा ऑर्डर: जर्मन कंपनी से ₹600 करोड़ का रक्षा निर्यात ऑर्डर
Reliance Infra Share: गुरुवार, 26 जून 2025 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक्स में शानदार उछाल देखने को मिली। कंपनी का स्टॉक BSE में करीब 5% की तेजी के साथ 423 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्तों का नया हाई स्तर है। सिर्फ एक महीने में शेयर में 43% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है, जिससे निवेशकों का भरोसा और ज्यादा मजबूत हुआ है।
जर्मन कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर
कंपनी ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी रिलायंस डिफेंस को जर्मनी की प्रसिद्ध डिफेंस कंपनी रीनमेटाल वेफ म्यूनिशन जीएमबीएच से 600 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। यह हाई-टेक एम्युनिशन क्षेत्र का एक बड़ी डील है और इससे बाजार में कंपनी को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है।

राफेल निर्माता कंपनी से साझेदारी
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने हाल ही में डसाल्ट एविएशन के साथ डील की है, जो राफेल फाइटर जेट्स निर्माण करती है। यह डील 18 जून को पेरिस एयर शो में हुआ, जिसके तहत दोनों कंपनियां भारत में फाल्कॉन 2000 बिजनेस जेट्स का निर्माण करेंगी। यह करार कंपनी के एयरोस्पेस कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
शेयर ने दिए जबरदस्त रिटर्न
लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह स्टॉक किसी वरदान से कम नहीं रहा। पिछले 5 साल में इस स्टॉक में 1090% की जबरदस्त बढ़त देखी गई। वहीं, पिछले 4 साल में 405% की उछाल आई है। जबकि, पिछले 2 साल में 195% की बढ़त और 1 साल में 103.50% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि 26 जून 2020 को यह शेयर 35.15 रुपये पर था और अब 26 जून 2025 को 423 रुपये के नये शिखर पर पहुंच गया है। वहीं, तेजी की इस रफ्तार ने शेयर को मल्टीबैगर बना दिया है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो यह स्टॉक और भी ऊंचाइयों को छू सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



