RVNL Share Price: मार्केट भागा, लेकिन RVNL क्यों फिसला? जानिए इसके पीछे की वजह!
RVNL Share Price: मार्केट भागा, लेकिन RVNL क्यों फिसला? जानिए इसके पीछे की वजह!
(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
- RVNL का शेयर 0.76% फिसलकर 426.70 रुपये पर पहुंचा
- 1 साल में +20.85%, 5 साल में +2,148% रिटर्न
- ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस 475 रुपये, ‘Hold’ रेटिंग बरकरार
RVNL Share Price: गुरुवार, 5 जून 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सुबह 10:55 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 262.21 अंकों की बढ़त के साथ 81,260.46 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी में 81.75 अंकों का उछाल दर्ज हुआ, जिससे यह 24,701.95 के स्तर तक जा पहुंचा।
रेल विकास निगम लिमिटेड में गिरावट
हालांकि इस उत्साह भरे माहौल के बीच RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) के शेयर दबाव में नजर आया। गुरुवार को सुबह 10:55 बजे तक RVNL का स्टॉक 0.76% की गिरावट के साथ 426.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि दिन की शुरुआत के 434 रुपये के मुकाबले काफी नीचे है।

दिन का हाई और लो लेवल
दिन के कारोबार के दौरान RVNL के शेयर ने 436.90 रुपये के उच्चतम स्तर और 425.00 रुपये के निचले स्तर को छुआ। इससे यह स्पष्ट है कि शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और वोलैटिलिटी का असर नजर आ रहा है।
52 सप्ताह की सीमा और मार्केट कैप
RVNL के शेयर ने पिछले एक साल में 647 रुपये का उच्च और 305 रुपये का न्यूनतम स्तर देखा है। मौजूदा गिरावट के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 89,060 करोड़ रुपये रह गया है। यह उतार-चढ़ाव इस बात का संकेत है कि शेयर अब भी मार्केट सेंटिमेंट्स से प्रभावित है।
निवेशकों के लिए रिटर्न का लेखा-जोखा
RVNL के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन हाल के महीनों में इसकी रफ्तार धीमी पड़ी है।YTD साल की शुरुआत से अब तक इसमें -0.27% नकारात्मक रिटर्न दिया, वहीं पिछले 6 महीने में -3.37%, 1 साल में 20.85% रिटर्न और 5 साल में +2,148.29% का शानदार रिटर्न दिया। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि यह शेयर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।
ब्रोकरेज फर्म की सलाह
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज ने RVNL के स्टॉक पर ‘Hold’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि मध्यम अवधि में शेयर में फिर से तेजी लौट सकती है। इसीलिए उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 475 रुपये तय किया है और मौजूदा निवेशकों को इसे होल्ड करने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



