RVNL Share Price: बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ेगा रेलवे का ये स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- 20% से ज्यादा उछलेगा

RVNL Share Price: बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ेगा रेलवे का ये स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- 20% से ज्यादा उछलेगा

RVNL Share Price: बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ेगा रेलवे का ये स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- 20% से ज्यादा उछलेगा

(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 24, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: May 24, 2025 1:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 1.77% गिरकर 397.75 रुपये पर बंद।
  • Q4 प्रॉफिट घटकर 459 करोड़ रुपये रहा।
  • एक्सपर्ट टारगेट 475 रुपये, 20% तक की अपसाइड।

RVNL Share Price: शुक्रवार, 23 मई 2025 को वैश्विक बाजार में मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी-50 ने तेजी के साथ पॉजिटिव शुरुआत की। शुक्रवार के दिन ओपनिंग बेल पर बीएसई सेंसेक्स 769.09 अंक या 0.95% उछलकर 81,721.08 पर और एनएसई निफ्टी 243.45 अंक या 0.99% चढ़कर 24,853.15 स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस उछाल के बावजूद रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखी गई।

RVNL के शेयर में गिरावट

23 मई 2025 को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को RVNL का स्टॉक 1.77% की गिरावट के साथ 397.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन इस गिरावट के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स मानना हैं कि RVNL के शेयर में आगे तेजी की संभावनाएं बनी हुई है।

 ⁠

मार्च तिमाही में RVNL के मुनाफे में कमी

मार्च 2025 तिमाही में RVNL ने 459 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 478.40 करोड़ रुपये था। इस आधार पर कंपनी के मुनाफे में लगभग 4% की सालाना गिरावट आई है। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 6,427 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले के 6,714 करोड़ रुपये के मुकाबले बहुत कम है।

RVNL का मार्केट कैप और पी/ई रेशियो

शुक्रवार तक स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी में पिछले 30 दिनों के दौरान प्रतिदिन औसत 1,17,92,110 शेयरों का कारोबार हुआ है। शुक्रवार तक रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 83,110 करोड़ रुपये है। रेल विकास लिमिटेड कंपनी का P/E रेशियो 64.67 है और इस कंपनी पर 5,419 करोड़ रुपये का कर्ज है।

एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज ने RVNL के शेयर को लेकर ‘BUY’ करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 475 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। शुक्रवार तक रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के शेयर का भाव 397.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट ने आने वाले समय में इस प्राइस पर 20.09 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की संभावना जताई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।