RVNL Share Price: क्या रफ्तार पकड़ेगा बुलेट ट्रेन स्टॉक? जानिए टारगेट प्राइस का चौंकाने वाला सच!…

RVNL Share Price: क्या रफ्तार पकड़ेगा बुलेट ट्रेन स्टॉक? जानिए टारगेट प्राइस का चौंकाने वाला सच!...

RVNL Share Price: क्या रफ्तार पकड़ेगा बुलेट ट्रेन स्टॉक? जानिए टारगेट प्राइस का चौंकाने वाला सच!…

(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 25, 2025 / 11:01 am IST
Published Date: June 25, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 403.45 रुपये पर, 1.37% की बढ़त के साथ।
  • रेलवे से 115.79 करोड़ का नया ऑर्डर मिला।
  • ब्रोकर्स का टारगेट: 215 से 475 रुपये तक।

RVNL Share Price: बुधवार, 25 जून 2025 को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 501.77 अंक या 0.61% उछलकर 82,556.88 अंक पर पहुंच गया और एनएसी निफ्टी 146.85 अंक या 0.59% बढ़कर 25,191.20 अंक पर पहुंच गया।

बुधवार, 25 जून 2025 को सुबह करीब 10:21 बजे सेंसेक्स-निफ्टी की इस उठा-पटक में रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी का शेयर 403.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा हैं। पिछले बंद मूल्य 398 रुपये के स्तर से शेयर 1.37% उछाल के साथ कारोबार कर रहा हैं। आज सुबह बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही RVNL के शेयर 400 रुपये पर ओपन हुआ। आज सुबह 10:21 AM तक RVNL कंपनी शेयर ने दिन का 404.90 रुपये का हाई लेवल और 399.45 रुपये के लो लेवल को छू लिया।

 ⁠

52 हफ्तों की रेंज और आंकड़े

बुधवार, 25 जून 2025 को सुबह तक रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 647 रुपये है. जबकि, रेल विकास निगम शेयर का 52 हफ्ते लो-लेवल 305 रुपये है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 84,120 करोड़ रुपये हो गया। वही, रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी का P/E रेशियो 65.60 है। जो यह दर्शाता है कि निवेशक कंपनी के भविष्य के विकास की संभावनाओं में अधिक भरोसा रखते हैं।

ऑर्डर बुक मजबूत

सरकारी कंपनी RVNL को केंद्रीय रेलवे से 115.79 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी 1×25 KV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करेगी, जिससे 3000 MT तक की लोडिंग के लिए ऑर्डर लिया है। RVNL ने बताया कि यह ऑर्डर उसके सामान्य कारोबार का हिस्सा है।

ब्रोकिंग फर्म ने क्या कहा?

रेलगिअर ब्रोकिंग एक्सपर्ट के मुताबिक, RVNL के शेयर पिछले 8 महीनों में 50% तक गिरे थे, लेकिन अब इसमें रिकवरी नजर आ रही है। 320 रुपये के पास बेस बनाने के बाद, शेयर चढ़ रहा है और शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज को पार कर चुका है। ट्रेडर्स इसे 358 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ HOLD कर सकते हैं और इसके लिए 410 रुपये का टारगेट तय किया है। वहीं, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ने RVNL स्टॉक के लिए ‘SELL’ रेटिंग बरकरार रखी है, जिसका टारगेट प्राइस 215 रुपये प्रति शेयर है।

RVNL स्टॉक का टारगेट प्राइस

RVNL स्टॉक पर लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज ने 475 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। रेल विकास निगम शेयर फिलहाल 403.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। उन्होंने मौजूदा प्राइस पर 19.06% अपसाइड रिटर्न की उम्मीद जताते हुए रेल विकास निगम शेयर पर HOLD की रेटिंग दी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।