Stock Market 30 June: गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई मजबूती की राह, आज भारतीय बाजार में जोरदार ओपनिंग के आसार…

Stock Market 30 June: गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई मजबूती की राह, आज भारतीय बाजार में जोरदार ओपनिंग के आसार...

Stock Market 30 June: गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई मजबूती की राह, आज भारतीय बाजार में जोरदार ओपनिंग के आसार…

(Stock Market 30 June, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 30, 2025 / 09:56 am IST
Published Date: June 30, 2025 9:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड तेजी।
  • एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख।
  • सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट।

Stock Market 30 June: ग्लोबल मार्केट में आज गिफ्ट निफ्टी में मजबूती के साथ शुरुआत हुई है और एशियाई बाजारों में भी पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में शानदार तेजी दर्ज की गई, जहां S&P 500 और Nasdaq ने नई ऊंचाइयों पर बंद होकर रिकॉर्ड बनाया। डाओ फ्यूचर्स भी करीब 0.5% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों में कमी के चलते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। MCX पर सोने की कीमत 95,000 रुपये के नीचे आ गई है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

आज एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी 16.50 अंक फिसलती नजर आ रही है। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.64% की तेजी के साथ 40,809.82 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 0.08% की उछाल में है, जबकि ताइवान का बाजार 0.50% फिसलकर 22,466.60 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हैंगसेंग 0.53% टूटकर 24,154.86 पर पहुंच गया है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.83% की बढ़त दिखा रहा है और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.17% चढ़कर 3,430.15 पर ट्रेड कर रहा है।

टैरिफ पर ट्रंप का बयान

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर बयान स्पष्ट नहीं रहे। उन्होंने एक तरफ कहा कि टैरिफ लगाने की समयसीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है, वहीं दूसरी तरफ समयसीमा बढ़ाने की संभावना भी जताई। स्कॉट बेसेन्ट का कहना है कि ज्यादातर व्यापारिक डील अमेरिका में 1 सितंबर को मनाए जाने वाले लेबर डे से पहले तक पूरे हो सकते हैं।

 ⁠

HDFC Securities की बाजार पर राय

निकट अवधि में निफ्टी का रुख पॉजिटिव बना हुआ है। इंडेक्स अपने मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है और 3 अक्टूबर 2024 को बने गैप जोन 25,640 – 25,740 तक पहुंच चुका है। अगर निफ्टी 24,740 के ऊपर बढ़त के साथ बंद होता है तो इसमें और उछाल देखी जा सकती है और यह 26,000 के तकनीकी स्तर को भी पार कर सकता है।

सोना-चांदी और कच्चे तेल में गिरावट

भू-राजनीतिक तनावों में कमी आने के बाद कीमती धातुओं में नरमी देखने को मिली है। MCX पर सोना 95,000 रुपये के नीचे गिर गया है, जबकि चांदी 1,05,000 रुपये के लेवल से भी नीचे पहुंच गई। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है।

27 जून को भारतीय बाजार का हाल कैसा रहा

27 जून को घरेलू शेयर बाजारों में आईटी और रियल्टी को छोड़कर करीब सभी सेक्टर्स में जमकर खरीदारी देखी गई। जिसके फलस्वरूप सभी प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 303.03 अंकों या 0.36% की बढ़त के साथ 84,058.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 88.80 अंक या 0.35% की तेजी के साथ 25,637.80 पर बंद हुआ।

इस प्रकार ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार को मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। अमेरिकी बाजारों की तेजी, एशियाई बाजारों की अच्छी चाल और भू-राजनीतिक स्थिरता ने निवेशकों की भरोसे को मजबूत किया है। वहीं, आने वाले दिनों में आर्थिक आंकड़े और वैश्विक घटनाक्रम बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।